शनिवार, 27 नवंबर 2021

"प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था घटना के लिए जिम्मेदार"

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,निजी समाचार। जनपद प्रयागराज में दो दिन पूर्व दिल दहलाने वाली दलित हत्याकांड की गूंज पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनता जा रहा है। इस घटना ने सभी दलों को अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर कर दिया है। इसी क्रम में  यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख सुश्री मायावती ने शुक्रवार को ट्यूटकर कर जनपद प्रयागराज के फाफामऊ थानांतर्गत मोहनगंज के फुलवरिया (गोहरी) में  एक दलित परिवार के पति, पत्नी,बेटी तथा बेटे सहित चार लोगों की निर्मम हत्या पर दुःख प्रकट करते हुए इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शर्मनाक बताया। बसपा प्रमुख ने कहा इस हत्याकांड से यह साबित हो रहा है कि प्रदेश में  कानून व्यवस्था लचर है,और यह घटना  प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था का  परिणाम है।


उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है वर्तमान भाजपा सरकार पूर्व की सपा सरकार के नक्शेकदम पर चल रही है। बसपा प्रमुख ने प्रदेश सरकार से  घटना के दोषी दबंगो के विरुद्ध कठोर कार्यवाई  करने की मांग की है। उन्होंने कहा कि घटना की जानकारी होते ही प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी बाबूलाल भवरां के नेतृत्व में बीएसपी का प्रतिनिधि मण्डल घटना स्थल पर पहुँच कर घटना की जानकारी ली तथा परिजनों से मिलकर उन्हें सांत्वना देते हुए पीड़ित परिवार से कहा कि इस संकट की घड़ी में बसपा आपके साथ है तथा दोषियों के विरुद्ध कड़ी करवाई की मांग करेगा तथा पीड़ित परिवार को न्याय दिलवायेगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...