असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज,निजी समाचार। जनपद प्रयागराज में दो दिन पूर्व दिल दहलाने वाली दलित हत्याकांड की गूंज पूरे प्रदेश में चर्चा का विषय बनता जा रहा है। इस घटना ने सभी दलों को अपनी प्रतिक्रिया देने के लिए मजबूर कर दिया है। इसी क्रम में यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री व बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख सुश्री मायावती ने शुक्रवार को ट्यूटकर कर जनपद प्रयागराज के फाफामऊ थानांतर्गत मोहनगंज के फुलवरिया (गोहरी) में एक दलित परिवार के पति, पत्नी,बेटी तथा बेटे सहित चार लोगों की निर्मम हत्या पर दुःख प्रकट करते हुए इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा करते हुए शर्मनाक बताया। बसपा प्रमुख ने कहा इस हत्याकांड से यह साबित हो रहा है कि प्रदेश में कानून व्यवस्था लचर है,और यह घटना प्रदेश सरकार की लचर कानून व्यवस्था का परिणाम है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें