असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज । निजी समाचार प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा तीनो काले कृषि कानून को वापस लेने पर समाजवादी पार्टी महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने उत्तर प्रदेश मे आगामी विधान सभा चुनाव मे भारी हार के डर को देखते हुए लिया गया फैसला क़रार दिया।
इफ्तेखार ने कहा 600 लोगों की आहुती लेने के बाद खाली काले कृषि कानून वापसी की घोषणा करना लॉलीपाप है।किसान हमारे अन्नदाता हैं वह भली भांति जानते हैं की किस प्रकार किसानो को खालिस्तानी आतंकवादी और न जाने कौन कौन से परजीवी की संज्ञा से भाजपाईयों ने नवाज़ा था।समाजवादी पार्टी तीनो कृषि काले कानून के खिलाफ पुरी तरहा किसानो के साथ है जब तक संसद से तीनो काले कानून को वापिस लेने की घोषणा नही हो जाती तब तक किसान आन्दोलन को सपा का साथ रहेगा।समाजवादी पार्टी केन्द्र सरकार से मांग करती है की न्यून्तम समर्थन मुल्य को संसद से पास करे और किसानो की सभी जायज मांगो का संज्ञान लेते हुए उनके हक़ मे फैसला ले।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें