शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

किसान कानून वापस लेना कांग्रेस की जीत, भाजपा का अहंकार टूटा - अनुग्रह

 असबाबे हिन्दुस्तान

 प्रयागराज  निजी समाचार । कांग्रेसजनों ने केंद्र सरकार द्वारा तीनों  कृषि कानूनों को वापस लेने की घोषणा को देश के किसानों और कांग्रेस की जीत बताते खुशी जतायी है । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने सुभाष चौराहा पर  सभा कर कहा कि 11 महीनों से आंदोलनरत् किसानों के संघर्ष का नतीजा है ।

पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि  उत्तर प्रदेश और अन्य चार राज्यों के चुनाव में हार दिखने लगी तो यह घोषणा की गई । कहा कि संसद में कानून को लेकर विशेष सत्र बुलाया जाए । इस दौरान कांग्रेसियो ने एक-दूसरे को  मिठाईयाँ खिलायी और किसान एकता जिंदाबाद के नारे लगाये । कांग्रेसजनों ने आंदोलन के दौरान जान गंवाने वाले सभी सात सौ किसान  शहीदों के प्रति शोक भी  व्यक्त किया । 

प्रदीप मिश्रा अंशुमन , राघवेंद्र प्रताप सिंह, किशोर वार्ष्णेय, हरिकेश त्रिपाठी, विजय मिश्रा, वसीम अंसारी, विनय दुबे, जावेद उर्फी, सुधीर दीक्षित, अल्पना निषाद, अजय श्रीवास्तव , परवेज सिद्दीकी, अरशद अली आदि ने खुशी जाहिर की ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...