""""मौजूदा दौर मे हमे डीजीटल रहने के लिए डीजीटल रुम से हल होंगी आमजन मानस की सभी दुशवारीयाँ"""(सै०इफ्तेखार हुसैन)
असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार समाजवादी पार्टी के मुखिया अखीलेश यादव की प्रेणा से टैगोर टाऊन मे शहर उत्तरी से विधान सभा चुनाव मे टिकट के दावेदार शौर्य दीप उर्फ सचिन श्रीवास्तव के आवास पर एमएलसी डॉ मान सिंह यादव ने समाजवादी डीजीटल रुम का फीता काटने के साथ दीप प्रज्वलित कर उदघाटन किया।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव की उपस्थिति मे डीजीटल रुम के संचालक शौर्य दीप श्रीवास्तव ने मुख्य अतिथि डॉ मान सिंह महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन सहित सभी उपस्थित समाजवादी पार्टी के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं को फूल माला पहना कर स्वागत किया।उदघाटन अवसर पर डॉ मान सिंह ने कहा आज के दौर मे समाजवादी डीजीटल रुम मील का पत्थर साबित होगा।

उनहोने शौर्यदीप श्रीवास्तव को बधाई दी कहा इस डीजीटल रुम से हर तबके और समाज के लोगों को कहीं भटकना नहीं पड़ेगा।एक ही स्थान पर वोटर आईडी से लेकर आधार कार्ड की त्रुटियों सहित तमाम तरहा के कार्य निशुल्क सम्पादित होंगे।भाजपा के षणयंत्र कर लोगों के जबरन वोटर लिस्ट से नाम ग़ायब कर बढत बनाने के उद्देश्य को डीजीटल रुम के माध्यम से निष्कृय करने का काम होगा।श्री इफ्तेखार ने समाजवादी डीजीटल रुम की स्थापना पर जहाँ शौर्यदीप को बधाई दी वहीं इसे आज के दौर मे सर्व समाज के हित का केन्द्र बताया।कहा डीजीटल रुम से निरंतर सपा की नीतियों का प्रचार प्रसार बड़ी स्क्रीन की टीवी के माध्यम से होगा। कार्यक्रम में डॉ मान सिंह यादव ,सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव रवि ,दिनेश यादव ,महेन्द्र निषाद ,संदीप यादव , दान बहादुर मधुर ,शौर्यदीप श्रीवास्तव ,सै०मो०अस्करी ,संत लाल वर्मा ,आर एन यादव मशहद अली खाँ ,ओ पी यादव ,रवि गुप्ता ,विक्रम यादव रंग बहादुर यादव ,संजू यादव ,सुरेश यादव ,नन्द लाल यादव ,आशुतोष गुड्डू हृदय मौर्या ,मनोज निगम ,राजू श्रीवास्तव , अमित श्रीवास्तव ,अवधेश वर्मा अनूप सिंह ,रितेश गुप्ता ,बंटी सिंह ,संजय यादव , प्रभाकर पटेल , रितेश प्रजापति ,जय भारत यादव आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें