असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज ,मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग जमुनापार के अध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व के आवाह्न पर आज 06 नवंबर से विभाग के पदाधिकारी गणों ने अगले 20 दिनों तक अल्पसंख्यक इलाकों में लोगों को जोड़ने के अभियान 'पर्चे पर चर्चा ' की शुरुआत की है । पार्टी कार्यालय पर संवाददाताओं को संबोधित करते उन्होंने कहा कि अभियान के तहत हर दिन चयनित गांवो में बैठक कर 20 लोगों को जोड़ा जायेगा । जमुना पार की सभी विधानसभाओं मेजा, करछना, बारा , कोरांव तथा शहर दक्षिणी के ग्रामीण क्षेत्रों में संपर्क शुरू है । बताया कि प्रत्येक विधानसभा में 400 ग्रामीणों को तैयार करना मकसद है । सिद्दिकी ने यह भी बताया कि इन क्षेत्रों में 20 प्रोफेशनलों जिनमें डाक्टर , वकील , शिक्षक शामिल हैं को सक्रिय समर्थक बना वहाटसप से जोड़ना है । कहा कि आगामी 26 नवंबर को संविधान दिवस के दिन हम बचायेंगे संविधान कार्यक्रम आयोजित कर प्रमाण पत्र प्रदान किये जायेंगे । प्रेस वार्ता में डा0 प्रवीण चरण, शमसुल हसन एडवोकेट , तबरेज अहमद , मुशीर खाँ, नसरीन बानो , शबनम फात्मा , गगन सरदार , मेहताब खाँ आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें