असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , निजी समाचार/ फाफामऊ के गोहरी गाँव मे गत दिवस चार लोगों की सामुहिक हत्या व नाबालिग से बलात्कार के साथ हत्या कर दिए जाने की घटना लगातार चर्चा मे है।समाजवादी पार्टी लोहिया वाहिनी के प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल सपा प्रमुख अखिलेश यादव के कहने पर आज फाफामऊ के गोहरी गाँव पहुँचे।लोहिया वाहिनी की ज़िला कमेटी की ओर से ग्यारह हज़ार रुपये की आर्थिक सहायता राशि प्रदेश अध्यक्ष राम करन निर्मल ने पीड़ित परिवार को दी।डॉ रामकरन निर्मल ने पीड़ित परिवार के लोगों से मिल कर सांत्वना दी वहीं पत्रकारों के सामनेभाजपा को दलित विरोधी बताते हुए योगी सरकार पर जमकर प्रहार किया।

निर्मल ने कहा प्रदेश मे बहन बेटीयाँ सुरक्षित नहीं हैं भाजपा सरकार की दलित विरोधी मानसिकता अब सब के सामने आ चुकी है।लोहिया वाहिनी ज़िलाध्यक्ष नवीन यादव ने भाजपा सरकार हर मोर्चे पर फेल हो गई।कानून व्यवस्था तो पुरी तरहा पटरी से उतर गई है।योगी जी कहते थे हमारी सरकार मे या तो माफिया जेल मे होंगे या प्रदेश छोड़ कर भाग जाएँगे लेकान आज हालात ऐसे हैं की प्रदेश का कोई ऐसा ज़िला नहीं जहाँ बलात्कार लूट व हत्या की खबरें अखबार की सुर्खियाँ न बनती हों।लोहिया वाहिनी के ज़िला महासचिव आकिब जावेद खान ने योगी सरकार पर गम्भीर आरोप लगाए कहा सरकार और पुलिस का गठजोड़ अपराधियों से है यही वजहा है की अपराधी खुले आम हत्या कर रहे है और वर्तमान घटना मे भी अभी तक कानून के हाँथ अपराधियों तक नही पहुँच पाए हैं।प्रतिनिधिमण्डल ने पीड़ीत परिवार को एक करोड़ रुपये की आर्थिक मदद के साथ शस्त्र लाइसेंस और सुरक्षा के बन्दोबस्त करने की योगी सरकार से मांग की।प्रतिनिधिमण्डल मे प्रदेश अध्यक्ष रामकरन निर्मल के साथ ज़िलाध्यक्ष लोहिया वाहिनी नवीन यादव ,आकिब जावेद ,दूधनाथ पटेल ,संदीप विश्वकर्मा ,अरुण गौतम ,सुजीत यादव ,आकाश यादव ,वीरेंद्र यादव ,शिव पूजन पासी ,शुभम गुप्ता ,राहुल पटेल ,मो०असद ,शिवा भारतीया आदि शामिल रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें