मंगलवार, 9 नवंबर 2021

सपा के दो प्रत्याशीयों को मिली जीत भाजपा के ताबूत मे पहली कील (सै०इफ्तेखार हुसैन)

असबाबे हिन्दुस्तान

  प्रयागराज,  निजी समाचार।नगर निगम प्रयागराज मे एडीए सदस्य के चुनाव मे समाजवादी पार्टी से अधिग्रहित प्रत्याशी मो०आज़म और मंजीत कुमार को मिली जीत पर सपा महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन ने भाजपा के पतन की ओर इशारा करते हुए इसे भाजपा के ताबूत मे पहली कील बताया।कहा यह जीत 2022 के विधान सभा चुनाव मे सपा की पूर्ण बहुमत की सरकार बनने की ओर इशारा है।महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने सपा के दोनो प्रत्याशीयों को मिली अभूतपूर्व जीत पर जहाँ मो०आज़म और मंजीत कुमार को बधाई दी वहीं कांग्रेसी पार्षदों के सपा के पक्ष मे वोट करने पर आभार जताया।महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार वार्ड न०22 के पार्षद मो०आज़म को 17 पार्षदों का वोट हासिल हुआ उसमे से एक वोट अवैध घोषित होने पर 16 वोट मिले वहीं वार्ड 12 के पार्षद मंजीत कुमार को 16 वोट मिले जो पुरे के परे वैध रहे।

भाजपा ने तीन प्रत्याशीयों को मैदान मे उतारा था जिनमे दो को जीत तो एक को हार मिली।कांग्रेस पार्टी ने अपने कोई भी प्रत्याशी को मैदान मे न उतारते हुए सपा को समर्थन दिया।सभी पार्षदों ने एकजुटता का परिचय दिया वही कांग्रेस के सहयोग के प्रति आभार व्यक्त किया।हार से बौखलाई भाजपा के खेमे मे एक प्रत्याशी की हार से सन्नाटा पसरा रहा न तो मोदी योगी के नारे लगे और न ही जयश्रीराम का उद्धघोष हुआ।दो बजे से चुनाव की प्रकृया प्रारम्भ हुई पाँच बजे मतो की गणना के बाद जैसे ही जीत का ऐलान हुआ सपा खेमे मे अखिलेश यादव ज़िन्दाबाद के नारे लगने शुरु हो गए।महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन व महासचिव रवीन्द्र यादव को सपा कार्यकर्ताओं ने काँधे पर बैठा कर जीत का जश्न मनाया।पार्षदगण अतहर रज़ा लाडले ,अजय यादव ,अब्दुल समद ,अनीस अहमद ,ज़फर अहमद डव्वा ,नेम यादव ,अमरजीत यादव ,फज़ल खान ,रमीज़ अहसन ,विनोद सोनकर ,रंजीव निषाद ,सोनू पटेल ,तारिक सईद अज्जू ,मोइन हबीबी ,ओ पी यादव ,शाहिद प्रधान ,ज़ामिन हसन ,अब्दुल्ला तेहामी ,जयभारत यादव ,रोहित यादव ,इरशाद अहमद ,मो०रफी ,साने आलम ,सै०मो०अस्करी आदि ने नवनिर्वाचित पीडीए सदस्यों को फूल माला पहना कर बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...