सोमवार, 8 नवंबर 2021

नाम से नहीं काम से बाक़ी रहती है इन्सान के शख्सियत की पहचान (मौलाना रज़ी हैदर)

असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज /मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।मशहूर मर्सियाख्वान व मस्जिद काज़ी साहब बख्शी बाज़ार के पूर्व मुतावल्ली हाजी हसन जाफरी के चालीसवें की मजलिस को खेताब करते हुए मौलाना रज़ी हैदर साहब क़िबला ने कहा अगर आप का किरदार पाक साफ है तो आप की जितनी अज़मत बढ़ती जायगी उतनी ही शिनाख्त की पहचान आसानी से होगी।मरहूम हसन जाफरी का किरदार बोलता था।आज यही वजहा है की उनके सादगी और ऐखलाक़ की बुनियाद पर आज उनके इस दुनिया ए फानी से गुज़र जाने के बाद भी उनके चाहने वालों का कसीर तादात मे जमा मजमा इस बात की दलील है की नाम से नहीं काम से बाक़ी रहती है इनसान की शख्सियत।कहा हुसैन इब्ने अली ने सिर्फ नाना के दीन को नहीं बचाया बल्कि आलमे इन्सानियत को बचाने के साथ रहती दुनिया तक एक पैग़ाम दे दीया की बातिल के आगे सर न झुके चाहे सर ही क्यूँ न क़लम हो जाए।मौलाना की तक़रीर से पहले शायर अनीस जायसी के संचालन मे फैज़ जाफरी ने सोज़ व सलाम के साथ मर्सियाख्वानी के ज़रीये करबला के शहीदों का ज़िक्र किया।पेशख्वानी मे ज़की अहसन ,जलाल सिर्सिवी और अब्बास ज़की पासबाँ ने ताज़ियती अशआर से माहौल को संजीदा बना दिया।
मजलिस के आयोजक रज़ा अब्बास ज़ैदी ने मजलिस मे शिरकत करने वालो का आभार व्यक्त किया।महिलाओं की मजलिस ज़ाकिरे अहलेबैत रज़ा अब्बास ज़ैदी के रानीमण्डी स्थित आवास पर हुई जिसे मोहतरमा आलिया ज़हरा साहिबा ने खिताब किया।मरहुम हसन जाफरी के चालिसवें की फातेहाख्वानी मस्जिद क़ाज़ी साहब मे हुई जिसमे मग़फिर की दूआ की गई।मजलिस मे मौलाना जवादुल हैदर रिज़वी ,मौलाना जौहर अब्बास ,मौलाना अली गौहर ,मौलाना अली ओबाद ,मौलाना कल्बे अब्बास मेरठी ,मौलाना आमिरुर रिज़वी ,मौलाना सग़ीर हसन खाँ ,मौलाना इन्तेज़ार आब्दी ,मौलाना मोजिज़ अब्बास ,मौलाना अफज़ल अब्बास ,मौलाना सरफराज़ हुसैन ,मौलाना जाबिर अब्बास  ,ज़ाकिरे अहलेबैत मोहम्मद अब्बास शमशी ,रिज़वान जव्वादी ,मंज़र कर्रार ,ज़ुलक़रनैन आब्दी ,फैज़याब हैदर ,अलमास हसन ,सै०मो०अस्करी ,मिर्ज़ा अज़ादार हुसैन ,ज़ामिन हसन समेत हज़ारों अक़ीदतमन्द मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...