असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार । शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने सहस्राब्दि की महिला एवं भारत रत्न इंदिरा गाँधी का 104 वीं जयंती पर भावपूर्ण स्मरण किया । कांग्रेसजनों ने 11 बजे दिन में आनंद भवन में राष्ट्रनेता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और देश निर्माण में उनके योगदान को याद किया । कहा कि इंदिरा जी एक आकर्षक शख्सियत थी जिन्होंने 1974 में पोखरण परीक्षण कर दुनिया को भारत की ताकत का एहसास कराया । 14 दिन में बंगलादेश का निर्माण कर विश्व का भूगोल बदल दिया । ये उन्हीं की हरित क्रांति का नतीजा है कि आज 130 करोड़ आबादी वाला भारत अनाज के मामले में आत्मनिर्भर है । कहा कि आज जरूरत है एकजुट होने की ताकि देश को कमजोर करने वाली शक्तियां परास्त हों । परस्पर अमन और सद्भाव कायम हो । यह केवल कांग्रेस के नेतृत्व में ही संभव है । अध्यक्षता शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने किया । पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह , राघवेंद्र सिंह, किशोर वार्ष्णेय, विजय मिश्रा, फुज़ैल हाशमी, हरिकेश त्रिपाठी, सुरेश यादव, वसीम अंसारी, विनय दुबे, जावेद उर्फी,अल्पना निषाद ,अनूप त्रिपाठी, इरशाद उल्ला, राजकुमार शुक्ला,भोले सिंह, सुधीर दीक्षित, मो.असलम, संजय सिंह,अरशद अली, अजेंद्र गौढ़, अशफाक , शुभम शुक्ला , निशांत रस्तोगी, राजबहादुर गुप्ता, कामेश्वर सोनकर, तालिब, लाल बाबू , जाहिद नेता आदि थे । बाद में सर्किट हाउस चौराहा स्थित इंदिरा जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया । कांग्रेसियो ने प्रतिमा को गंगाजल से स्वच्छ किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें