असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार शिया वक़्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिज़वी के पैग़म्बरे इसलाम के खिलाफ की गई अभद्रतापूर्ण टिपड़ी के विरोध मे मोमनीन इलाहाबाद की ओर से दरगाह हज़रत अब्बास दरियाबाद मे होने वाला एहतेजाजी जलसा प्रशासन द्वारा लगाई गई रोक के कारण स्थगित कर दिया गया।अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार जलसे की तय्यारीयाँ मुकम्मल कर ली गई थीं।लेकिन सम्बन्धित थाना और आला अधिकारीयों ने शहर काज़ी व इमाम ए जुमा वल जमात सै०हसन रज़ा ज़ैदी शिया जामा मस्जिद चक को फोन कर किसी प्रकार के एहतेजाजी आयोजन पर रोक लगा दी। इस कारण वसीम लानती के खिलाफ होने वाले जलसे को आयोजकों ने आपसी राय मशवेरा कर स्थगित कर दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें