असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज / निजी समाचार।जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने महामहिम राष्ट्रपति एवं उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर कर कहा हैं कि भारत में कुछ राजनीतिक पार्टियों एवं कुछ संगठनों द्वारा मुसलमानों के खिलाफ जहर उगला जा रहा है हिंदू मुसलमान के बीच में नफरत पैदा की जा रही है हिंदू मुसलमानों जो मिलजुल कर रहते हैं खाते पीते हैं काम धंधा करते हैं उन्हें नफरत फैलाकर अलग करने का प्रयास किया जा रहा है जो देश हित और देश की एकता और अखंडता को नुकसान पहुंचाने वाला है मुसलमानों को देश का गद्दार के रूप में कुछ लोग देखने का काम कर रहे हैं जबकि भारत को मुसलमानों ने हमेशा अपना देश समझा है और देश हित में काम किया है स्वतंत्रता की लड़ाई में भी अंग्रेजो के खिलाफ मुसलमानों ने आंदोलन किया जेल गए फांसी पर लटकाए गए गोली से मारे गए श्री सिराज ने अपने पत्र में आगे कहा कि जब भगत सिंह को फांसी दिया जाना था तो अंग्रेज अधिकारी ने पूछा इस देश में मुगलों ने कई सौ साल तक राज किया लेकिन आपने उनके खिलाफ कोई जंग नहीं छेड़ी इस पर शहीद भगत सिंह ने कहा कि मुगलों ने तो इस देश को सोने की चिड़िया बना दिया मुगलों ने भारत की चीज को भारत में ही इस्तेमाल किया उन्होंने भारत का विकास किया इमारतें बनवाई और इसी भारत में मरने के बाद जमीन में मिल गए। भारत टुकड़े टुकड़े में राजा रजवाड़ों में बटा हुआ था मुगलों ने अफगानिस्तान से लेकर बंगाल तक भारत को एक करने का काम किया लेकिन आप तो उस भारत की चिड़िया को लूट कर इंग्लैंड का विकास कर रहे हैं भारत में सबसे पहले तोप का इलाज बाबर ने किया था राकेट शेर ए मैसूर टीपू सुल्तान ने बनाया था आजादी के बाद अग्नि मिजाईल पृथ्वी मिजाईल बनाने वाले एपीजे अब्दुल कलाम थे जिन्हें मिजाईल मैन के नाम से भी जाना जाता है शेरशाह सूरी ने राजस्व पुलिस तथा डाक का निजाम आदि कायम किया उन्होंने जीटी रोड का निर्माण कराया आजादी की लड़ाई लड़ने के लिए पहला फतवा फजले हक खैराबादी ने दीया 51200 लोगों को फांसी चढ़ाया गया जिसमें 27100 मुसलमानों के ओलमा एकराम थे बहादुर शाह जफर अंग्रेजों से लड़ाई लड़ते रहे और उन्हें बहुत ही अधिक यातनाओ का सामना करना पड़ा अंग्रेजों ने उन्हें अंधा तक कर दिया था उनके दो बेटे और एक पोते का सर काट कर उन्हें नाश्ते में पेश किया गया था। पाकिस्तान और भारत की जंग में वीर अब्दुल हमीद ने पाकिस्तान के टैंकों को तोड़कर अपनी जान दे दी थी ऐसी तमाम मिसाले हैं जो यह बताती है कि मुसलमानों ने हमेशा इस देश की भलाई के लिए काम किया इस देश के विकास के लिए काम किया इस देश की एकता और अखंडता के लिए काम किया भाईचारा को बनाने के लिए काम किया लेकिन कुछ राजनीतिक पार्टियां एवं धार्मिक संगठन भारत के मुसलमानों को यह बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं की इस देश में मुसलमानों का कुछ नहीं है मुसलमानों ने इस देश के लिए कुछ नहीं किया मुसलमानों को देश का गद्दार साबित करने का प्रयास किया जा रहा है। श्री सिराज ने कहा कि हमारा जैक सेवा ट्रस्ट आपसे मांग करता है कि भारत में नफरत फैलाने वाली शक्तियों पर लगाम लगाया जाए तथा जो राजनीतिक पार्टियां और धार्मिक संगठन नफरत का माहौल पैदा कर रहे हैं आपसी भाईचारा को खराब कर रहे हैं देश की एकता अखंडता को खतरा पहुंचाने का काम कर रहे हैं उन पर प्रतिबंध लगाया जाए जिससे भारत के लोग मिलजुल कर रह सके और भारत दुनिया के शिखर पर पहुंच सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें