सोमवार, 29 नवंबर 2021

अमीरे शरियत ने अपने हाथों से जीशान रहमानी के सर पर दस्तारे फजीलत बांधी

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज , : निजी समाचारबताते चलें के जीशान रहमानी इलाहाबाद जिले के असरौली गांव के रहने वाले हैं इन्होंने ने 2018 में भारत की  मशहूर इस्लामिक यूनिवर्सिटी जामिया रहमानी मुंगेर बिहार से फजीलत की तालीम हासिल की और अभी इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में ग्रेजुएशन की तालीम हासिल कर रहे हैं आज जामिया रहमानी के इजलास में  अमीरे शरियत ने खुद अपने हाथों से जीशान रहमानी के सर पर दस्तार बांधी और दुआएं दी ।

इस दौरान मुख्य रूप से अमीरे शरियत बिहार उड़ीसा झारखंड अहमद वली फैसल रहमानी सज्जादा नशीन खानकाह रहमानी मुंगेर मौजूद रहे और ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल ला बोर्ड के सिगरेटरी मौलाना उमरैन महफूज रहमानी शेख उल हदीस जामिया रहमानी मुफ्ती मोहम्मद अजहर साहब और नायब अमीरे शरियत मौलाना शमशाद रहमानी काजिए शरीयत मौलाना अंजार आलम कासमी मशहूर इस्लामिक स्कॉलर मुफ्ती सोहराब साहब आदि लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...