असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज निजी समाचार। बहुजन समाज पार्टी विधानसभा सभा फूलपुर व प्रतापपुर विधानसभा में पार्टी का जनाधार बढ़ाने व अपने मतदाताओं के नाम निर्वाचन में सम्मिलित कराने के लिए जमीनी स्तर उत्तर कार्य कर रहे है। जनपद के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में बसपा कार्यकर्ता योजनाबद्ध तरीके से मतदाताओं के नाम बढ़वाने व पार्टी का जनाधार बढ़ाने के लिए सक्रिय भूमिका में देखे जा रहे है। इसी क्रम में शुक्रवार को फूलपुर व प्रतापपुर विधानसभा के अंतर्गत आने वाले बसपा कार्यकर्ताओं की बैठक में बूथ स्तर पर सभी वोटर लिस्ट में मतदाता बनवाने एवं मृतकों के नाम हटवाने के संदर्भ में चर्चा हुई। बसपा संगठन ने शुक्रवार को ताबड़तोड़ दो विधानसभा में कार्यकर्ताओं की पृथक पृथक समीक्षा बैठके कर बक्ताओ ने कहा कि बसपा की बढ़ती लोकप्रियता से विपक्षी परेशान होकर बसपा से निकाले गए लोगो को अपनी पार्टियों में शामिल कर रहे है।

किंतु इससे इनका जनाधार बढ़ने वाला नही है। बसपा के समर्थक कार्यकर्ता बसपा प्रमुख बहन मायावती व बसपा पार्टी के साथ चट्टान की भांति खड़ा है। बसपा नेताओ ने पूर्वहन फूलपुर विधानसभा के अंतर्गत नारायण गेस्ट हाउस व अपराह्न में प्रतापपुर के वृज वाटिका गेस्ट हाउस में अलग अलग समीक्षा बैठक में मुख्य मुख्य सेक्टर प्रभारी अतुल कुमार टीटू, जिलाध्यक्ष अभिषेक गौतम, मुख्य सेक्टर प्रभारी संतोष हेला, घनश्याम पाण्डेय, विनीत पाण्डेय,बसपा फूलपुर विधानसभा प्रत्याशी रामतौलन यादव, पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी रामबृज गौतम, पूर्व जिला संयोजक शैडो बामसेफ अमरनाथ निडर, विधान सभा अध्यक्ष शिव बरन पासी सहित विधानसभा फूलपुर विधानसभा स्तर के पदाधिकारियों एवं बूथ सेक्टर के कार्यकर्ताओं एवं पदाधिकारियों में कमल सिंह पटेल पटेल,सूर्योदय मिश्रा, धैर्य प्रताप साहू, राजेश तिवारी, राकेश पाण्डेय, जंग बहादुर मौर्य, आकाश वर्मा, शिवकांत गौतम , बाबा राम जतन पाल, अरविंद पासी तो वही प्रतापपुर विधानसभा में उपस्थित साथी अखिलेश गौतम,राजेन्द्र दीवाकर,नीरज गौतम,राज पति पासी,श्री राम पाल , अमर सिंह मौर्य,गुलाब बिन्द, इश्तियाक अहमद,सुशील गौतम,रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें