मंगलवार, 23 नवंबर 2021

संविधान दिवस पर बहुजन बस्तियों में होगा दीपोत्सव कार्यक्रम- दावा

देश की एकता अखण्डता व संविधान की रक्षा सभी का संवैधानिक दायित्व

संविधान शक्ति युग कार्यक्रम का आयोजन 26 को

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज: निजी समाचार।जनपद के विभिन्न समता न्याय प्रिय अम्बेडकरवादी संगठनों, भारतीय संविधान के पक्षधर विचारकों  द्वारा संविधान दिवस (26 नवम्बर 1949) की 72 वी वर्षगांठ के पावन अवसर पर जनपद की बहुजन बाहुल्य बस्तियों में संविधान शक्ति दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। इस कार्यक्रम के तहत प्रत्येक बहुजन बाहुल्य बस्तियों में संविधान के सम्मान में शाम सात बजे दीपक, मोमबत्ती जलाकर इसकी शुरुआत की जाएगी तथा उक्त अवसर पर संविधान की प्रस्तावना पढ़ी जाएगी। मिली जानकारी के अनुसार भारत के दलित आदिवासी बाहुल्य राज्यो में इस कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

संविधान के पक्षधर सभी अम्बेडकरी विचारकों से संविधान दिवस के दिन 26 नवम्बर को दीपक जलाने का आह्वान किया गया है। इसी परिप्रेक्ष्य में जनपद के समस्त सामाजिक सांस्कृतिक संगठनों व संस्थाओ में डॉ. अम्बेडकर वेलफेयर एसोसिएशन (दावा), प्रबुद्ध फाउंडेसन, बुद्धिष्ट सोसाइटी ऑफ इंडिया, अम्बेडकर मिशन, देवपती मेमोरियल ट्रस्ट, मिशन जय भीम आदि संगठनों के तत्वावधान में  नगर की दलित बस्तियों में दीपोत्सव कार्यक्रम का भव्य आयोजन कर भारतीय संविधान की रक्षा का संकल्प लिया जाएगा। दावा के संयोजक एड कुमार सिद्धार्थ  ने कहा कि संविधान की 72वी वर्षगांठ को हर्षोल्लास पूर्वक विशिष्ट पर्व के रूप में मनाया जाएगा। देश की एकता व अखण्डता, संविधान की रक्षा प्रत्येक भारत के नागरिकों को न केवल सामाजिक अपितु संवैधानिक दायित्व है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...