असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज /निजी समाचार । समाजवादी पार्टी महानगर कार्यालय चौक मे पीडीए सदस्यों के चुनाव मे दो सपा पार्षद मो०आज़म व मंजीत कुमार की ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के उपरान्त नगर कार्यालय मे आगमन पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन व नगर महासचिव की उपस्थिति मे कार्यकर्ताओं ने फूल माला पहना कर ज़ोरदार ढ़ंग से स्वागत किया।वही महिला सभा की प्रदेश कमेटी मे श्रीमती इन्दू यादव ,निर्मला यादव व सत्यभामा मिश्रा को प्रदेश सचिव व रीता मौर्या को प्रदेश कमेटी महिला सभा मे कार्यकारिणी सदस्य मनोनीत होने पर सभी नवनियुक्त महिलाओं को फूल माला पहना कर उनका भी सम्मान किया गया।नगर कार्यालय पर महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता व महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के संचालन मे आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत बैठक भी आयोजित की गई।बैठक मे वोटर लिस्ट मे नाम बढ़वाने 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नए मतदाताओं के नाम वोटर लिस्ट मे बढ़वाने व मृत लोगों के नाम कटवाने को लेकर चर्चा की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें