रविवार, 21 नवंबर 2021

मंडलीय नेतृत्व परिवर्तन के बाद बसपा ने पकड़ी चुनावी रफ्तार

मण्डल के सभी प्रत्याशी नवम्बर तक होंगे घोषित

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज : निजी समाचार। विधान सभा आम चुनाव 2022 निकट आते ही बसपा प्रमुख ने जैसे ही मण्डल प्रयागराज के संगठन ढांचे में नेतृत्व परिवर्तन किया, नेतृत्व परिवर्तन होते ही बसपा ने चुनावी रफ्तार पकड़ ली है। बसपा प्रमुख के निर्देशन व मार्गदर्शन की तर्ज पर प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारियों द्वारा मण्डल प्रयागराज में एक ओर जहां संगठन में सक्रिय कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी देना शुरू कर दिया है वही दूसरी ओर संगठन के पदों पर कुंडली मार कर बैठे निष्क्रिय पदाधिकारियों को चिन्हित कर उन्हें संगठन के पद से छुट्टी दी जा रही है साथ ही साथ जो संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त है उन्हें बाहर का रास्ता भी दिखाया जा रहा है। विधान सभा आम चुनाव 2022 के पहले मण्डल प्रयागराज में बसपा ऑपरेशन क्लीन के तहत सेक्टर प्रभारी भोला चौधरी को संगठन विरोधी गतिविधियों में लिप्त पाए जाने के कारण श्री चौधरी को पार्टी ने न केवल बसपा के महत्वपूर्ण पद मण्डल सेक्टर प्रभारी से हटाया गया अपितु बसपा ने उन्हें बीती पांच नवम्बर को निष्कासित भी कर दिया। श्री चौधरी के निष्कासन के साथ ही साथ सेक्टर प्रभारी कृष्णा पासी, सतीश जाटव, श्याम नारायण वर्मा एवं आनन्द जैसल को संगठन के सेक्टर प्रभारी पद से छुट्टी कर दी गयी वही संगठन को चुस्तदुरुस्त बनाये रखने के उद्देश्य से पूर्व जिलाध्यक्ष हरिश्चंद्र कुरील, प्रेम नारायण सरोज, तिलक राज बौद्ध, वीरेन्द्र पासी, एड रामचन्द्र वर्मा तथा एड अनुज गौतम को मण्डल सेक्टर प्रभारी बनाया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रयागराज मण्डल के बसपा संगठन में अभी और भी परिवर्तन किए जा सकते है। जिसके तहत कुछ पदाधिकारियों को उनके गुण दोष के आधार पर छंटनी कर के साइड लाइन में पड़े सक्रिय कार्यकर्ताओं को महत्वपूर्ण जिम्मेदारी सौपी जा सकती है अथवा उनकी योग्यता व क्षमता के अनुरूप पार्टी हित मे पदोन्नति की जा सकती है। 

मौजूदा समय बसपा मुख्य सेक्टर प्रभारियों के सामने एक महत्वपूर्ण चुनौती है कि यथाशीघ्र प्रयागराज मण्डल के सभी विधानसभा क्षेत्रो के प्रत्याशियों को चयनित कर उनके नामो की घोषणा करना क्योंकि समय बहुत कम है, जितनी जल्दी बसपा प्रत्याशी घोषित करने में सफल होगी उतना अधिक समय घोषित प्रत्याशियों को प्रचार प्रसार का समय मिलेगा। मण्डल प्रयागराज के सभी सीटों पर बसपा कब तक प्रत्यासियों की घोषणा करेगी इस सवाल पर प्रयागराज, मिर्जापुर मण्डल बसपा के मुख्य सेक्टर प्रभारी अशोक गौतम ने बताया कि प्रयागराज मण्डल की सभी 28 विधानसभा की सीटों के लिए नवम्बर के अंतिम सप्ताह के पूर्व सभी प्रत्याशियों को चयनित कर उनकी घोषणा कर दी जाएगी। श्री गौतम ने कहा कि भाजपा की नाकामी व असफल शासन से जनता त्रस्त है। मंहगाई व भ्र्ष्टाचार का बोलबाला है। प्रदेश की जनता आगामी चुनाव में मतदान के जरिये वर्तमान सरकार के खिलाफ अपना जनादेश देगी उन्होंने कहा कि प्रयागराज मण्डल की सभी 28 सीटों पर बसपा अपना परचम लहरायेगी और एकबार फिर बहन मायावती के नेतृत्व में बसपा 2007 के इतिहास को दोहराते हुए प्रदेश में सर्वजन की सरकार बनाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...