असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , निजी समाचार। शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने कृषि कानूनों को वापस लेने को किसानों की जीत बताते खुशी जतायी है । पत्थर गिरजा पर शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन की अध्यक्षता में एकत्र पार्टीजनों ने कहा कि किसानों के सत्याग्रह के आगे सरकार का अहंकार झुका है । सरकार के कानून वापस लेने में देरी से 700 किसान शहीद हो गए । प्रधानमंत्री को देश के किसानों से माफी मांगनी चाहिए । कांग्रेसजनों ने शहीद किसानों की स्मृति में कैंडिल मार्च निकाला जो सुभाष चौराहा पहुँचा जहाँ किसानों को श्रद्धांजलि दी गई । प्रभारी प्रदेश सचिव उज्जवल शुक्ला, किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी, विजय मिश्रा, हरिकेश त्रिपाठी, अभय अवस्थी, सुष्मिता यादव, जावेद उर्फी, अनूप सिंह, अरशद अली, नयन कुशवाहा, अशोक सोनी , राम मनोरथ सरोज , अजहर वारसी , कमाल अली, प्रदीप द्विवेदी, अंजुम नाज़, रोहन सिंह,इशरत चाँद, रजिया सुल्तान, अनिल कुशवाहा , कामेश्वर सोनकर, हसीन , अजमल राजू, रेयाज़अहमद, जाहिद नेता आदि मौजूद थे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें