असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज,: निजी समाचार । कांग्रेस की प्रदेश व्यापी महंगाई हटाओ भाजपा भगाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा आज आनंद भवन से प्रारंभ हुई । प्रियंका गांधी के आवाह्न पर शुरू शहर की उत्तरी विधानसभा क्षेत्र के नेतराम चौराहे पर नुककड सभा में बोलते हुए पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि भीषण महंगाई के कारण आम आदमी का जीना दूभर है । बेरोजगारी बढ़ने से युवाओं में गुस्सा है । कहा कि लोगों के बुनियादी मुद्दों से ध्यान हटाने वाली जनविरोधी सरकार का जाना तय है । राष्ट्रीय सचिव बाजी राव खाडे ने कहा कि सूबे में चौपट कानून व्यवस्था , किसानों और महिलाओं का उत्पीड़न , बंद होते उद्योग तथा करोड़ों नौकरियां खत्म होने से लोग भुखमरी के कागार पर है । अध्यक्षता करते शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने बताया कि नेहरू जयंती 14 नवंबर से प्रारंभ पदयात्रा तीनों विधानसभा क्षेत्र में आयोजित की गई है । दस दिवसीय यात्रा के अंतर्गत चालीस यात्रा के दौरान दर्जनों नुककड सभायें आयोजित है । उज्जवल शुक्ला,सुभाष पांडेय , विवेकानंद पाठक, किशोर वार्ष्णेय, संजय सिंह, भारत भूषण , प्रेमजी अग्रवाल, भोले सिंह, मो0 असलम, कुशल पंडित, रजिया सुल्तान, शादाब अहमद, रविन्द्र गिरी, अजेद गौढ़, हर्षिता अरोड़ा, अजय श्रीवास्तव आदि थे । मंडल अध्यक्ष निखिल गुप्ता ने स्वागत किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें