शनिवार, 13 नवंबर 2021

जैक सेवा ट्रस्ट ने नफरत माहौल समाप्त करने की गुहार राष्ट्रपति से लगाई

 असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज,  निजी समाचार। जैक सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष सिराज खान ने महामहिम राष्ट्रपति तथा उच्चतम न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश को पत्र लिखकर नफरती माहौल पर लगाम लगाए जाने की मांग की है। श्री सिराज ने अपने पत्र में कहा कि भारत में कई वर्षों से नफरती माहौल पैदा किया जा रहा है जिससे देश की संस्कृति एवं लोकतंत्र समाप्त हो रहा है धर्म के नाम पर इतनी नफरत पैदा की जा रही है एक धर्म के लोग दूसरे धर्म के लोगों को अपना दुश्मन मानने लगे हैं धर्म के नाम पर राजनीति की जा रही है धर्म के नाम पर वोट लेने का प्रयास किया जा रहा है धर्म को सत्ता हासिल करने का कुछ राजनीतिक दलों ने माध्यम बना लिया है राजनीतिक पार्टी धर्म के नाम पर राजनीति कर रही है पहला भारतीय जनता पार्टी दूसरा ए आई एम आई एम। सत्ता में बैठी भारतीय जनता पार्टी के लोग चाहे वह मुख्यमंत्री हो या मंत्री विधायक सांसद या नेता तथा कुछ हिंदूवादी संगठन धर्म के नाम पर जहर उगलने का काम कर रहे हैं लगातार एच धर्म के लोगों को उनके धर्म के खिलाफ बातें कर रहे हैं भड़काऊ बयान दे रहे हैं जिससे देश की एकता और अखंडता को खतरा उत्पन्न हो गया है। दूसरा असदुद्दीन ओवैसी तथा उनकी पार्टी एम आई एम के नेता धर्म के नाम पर राजनीति कर रहे हैं जो मन में आ रहा है बयान दे रहे हैं जिससे आपसी कटुता बढ़ रही है तथा सांप्रदायिक सौहार्द बर्बाद हो रहा है यही कारण है कि कभी लव जेहाद के नाम पर कभी बीफ के नाम पर कभी नमाज के नाम पर कभी कोरोना फेलाने  के नाम पर कभी जय श्री राम जबरदस्ती बुलवाने के नाम पर तथा अनेक मुद्दे बहाना को लेकर एक विशेष धर्म के लोगों मुसलमानों की हत्या की जा रही है उन्हें प्रताड़ित करने का काम किया जा रहा है जो भारत की एकता और अखंडता संप्रदायिक सद्भाव लोकतंत्र व संविधान के हित में नहीं है यदि इस पर लगाम नहीं लगाई गई तो स्तिथि आने वाले समय में और खराब होगी यदि उपरोक्त दोनों पार्टियों को धर्म के नाम पर ही राजनीति  करनी है वोट लेना है तो इन पार्टियों के खिलाफ कार्रवाई होना आवश्यक है श्री सिराज ने कहा कि यदि धर्म के नाम पर राजनीति यह दोनों पार्टियां बंद नहीं करती तो मुसलमान से वोट का अधिकार ही छीन लेना चाहिए जिसे मुसलमान न ही मतदाता  रहेगा न धर्म के नाम पर राजनीत होगी देश की एकता एवं अखंडता व भाई चारों को बचाया जा सकता है देश की संस्कृति कायम रह सकती है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...