असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , निजी समाचार। शताक्षी माइक्रो क्रेडिट फाउंडेश ने महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर योजना के तहत जिला प्रयागराज के ब्रांच हंडिया में 75 महिलाओं को 19500 प्रति महिला सदस्य को ऋण वितरण किए, शताक्षी माइक्रो क्रेडिट फाउंडेशन सूक्ष्म-उद्यमियों (माइक्रो एन्टरप्रिनर्स) और कम आय (इनकम) वाले लोगों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए आय सृजन करने वाले पुरुष एवं महिलाओ को लोन प्रदान करता है। शताक्षी सक्रिय रूप से ग्रामीण स्तर पर महिलाओं का छोटे-छोटे समूह बनाकर रोजगार बढ़ाने के लिए ऋण मुहैया कराती है, इससे आर्थिक सशक्तीकरण होगा और उन्हें मुख्यधारा में लाया जा सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें