शुक्रवार, 12 नवंबर 2021

शताक्षी माइक्रो क्रेडिट फाउंडेशन ने महिलाओं को आय सृजन के लिए वितरण किए कर्ज

असबाबे हिन्दुस्तान

     प्रयागराज , निजी समाचार।  शताक्षी माइक्रो क्रेडिट फाउंडेश ने महिला सशक्तिकरण एवं आत्मनिर्भर योजना के तहत जिला प्रयागराज के ब्रांच हंडिया में 75 महिलाओं को 19500 प्रति महिला सदस्य को ऋण वितरण किए, शताक्षी माइक्रो क्रेडिट फाउंडेशन सूक्ष्म-उद्यमियों (माइक्रो एन्टरप्रिनर्स) और कम आय (इनकम) वाले लोगों के आर्थिक सशक्तीकरण के लिए आय सृजन करने वाले पुरुष एवं महिलाओ को लोन प्रदान करता है। शताक्षी सक्रिय रूप से ग्रामीण स्तर पर महिलाओं का छोटे-छोटे समूह बनाकर रोजगार बढ़ाने के लिए ऋण मुहैया कराती  है, इससे आर्थिक सशक्तीकरण होगा और उन्हें मुख्यधारा में लाया जा सकेगा।

शताक्षी माइक्रो क्रेडिट फाउंडेशन गैर सरकारी मुनाफा नहीं कमाने वाली एक कंपनी है, शताक्षी एक ऐसी कंपनी है जो महिलाओं को मदद करती है, जो सदस्य खुद अपने जीवन स्तर को ऊपर उठाने के लिए प्रयत्नशील है ऐसे सदस्यों को चिन्हित करके उनको कई तरह के आय सृजन व्यवसाय शुरू करने की दिशा में सहायता प्रदान करती है, कंपनी के डायरेक्टर श्री मनोज कुमार यादव एवं श्री गजेश कुमार की एवं अन्य मैनेजमेंट टीम की उपस्थिति में कार्यक्रम को संपन्न किया गया,।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...