सोमवार, 1 नवंबर 2021

बापू को राष्ट्रपिता कहने पर आपत्ति वाले की विधायकी रद्द हो- किशोर वार्ष्णेय

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज, निजी समाचार । उत्तर प्रदेश कांग्रेस राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने चुनाव आयोग से विश्वनाथगंज  से अपना दल के विधायक डा0 आर.के.वर्मा द्वारा महात्मा गाँधी को राष्ट्रपिता कहे जाने पर ऐतराज जताने को लेकर सदस्यता रद्द किए जाने की मांग की है । भाजपा के सहयोग से विधायक बने वर्मा को अयोग्य किये जाने की मांग कर उन्होंनें कहा कि उन व्यक्तियों के लिए सत्य, अहिंसा व सदभाव की गांधी वादी विचारधारा को आत्मसात करना असंभव है, जो गांधी जी का नाम केवल राजनीतिक अवसरवादिता के लिए इस्तेमाल करते हैं । बापू को राष्ट्रपिता मानने पर आपत्ति करने वाले वर्मा के साहस पर रहम करते  वार्ष्णेय ने कहा कि दरअसल वर्मा को गांधी के इतिहास और महत्व की समझ नहीं । देश में मौजूदा सत्ताधारी दल यह समझता ही नहीं है कि गाँधी जी अपने समय में बहुत आगे थे ।  यह भी जोड़ा कि गाँधी वादी विचारधारा और उसकी प्रासंगिकता को बार - बार बताने की जरूरत नहीं  है । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...