असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास।समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल रविवार को किसान नौजवान पटेल यात्रा के उपरान्त रात्रि विश्राम सर्किट मे करने के बाद सोमवार को लखनऊ रवाना होने से पहले सपाईयों के आवास पर जा कर वोटर लिस्ट मे नए मतदाताओं के नाम जोड़ने और फर्ज़ी वोटर के नाम कटवाने को प्राथमिकता मेक्षरख कर निर्धारित तिथियों मे बूथ पर रहने की बात कही।नरेश उत्तम पटेल महिला अधिकार संगठन की अध्यक्ष व वरिष्ठ सपा नेत्रि मंजू पाठक के आवास भी गए।नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि के सलोरी आवास भोजन करने के बाद कार्यकर्ताओं से मुलाक़ात करते हुए भाजपा के षणयंत्र से सावधान रहने की भी हिदायत दी कहा भाजपा विधान सभा चूनाव जीतने के लिए किसी भी स्तर पर जा सकती है हमे होशियार और चौकस रहना होगा।किसी भी क़ीमत पर प्रदेश का माहौल सामप्रदायिक भट्टी मे झोंकने वाली भाजपा की नीति से बचाना होगा।रवि यादव ने प्रदेश अध्यक्ष को भगवान श्री कृष्ण का मोमेन्टो व शॉल ओढ़ा कर सम्मान किया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें