असबाबे हिन्दुस्तान
श्रीमती नीलम रोमिला सिंह |
प्रयागराज / निजी समाचार। अल्पसंख्यक आयोग की पूर्व सदस्य व समाजवादी पार्टी की पूर्व प्रदेश सचिव आदरणीय श्रीमती नीलम रोमिला सिंह जी का आगमन दिनांक 9 नवम्बर 2021 दिन मंगलवार को प्रयागराज मे हो रहा है।वह दिन मे 10 बजे नैनी स्थित कसाई मोहल्ला मे अल्पसंख्यक सभा के प्रदेश सचिव मो०शारिक के आवास (डॉ अल्ताफ के जहाँगीर हास्पिटल के जस्ट राईट साईड रोड नियर ओवर ब्रिज )पर अल्पसंख्यक समाज (मुस्लिम व क्रिश्चियन समाज )के लोगों के बीच चुनावी चर्चा करेंगी।
वहीं साँय 4 बजे पूर्व सांसद स्व सुरेश पासी जी के म्योराबाद स्थित आवास पर रजनीश कुमार (राजू पासी)द्वारा आयोजित ईसाई समुदाय की बैठक मे भी भाग लेंगी।उक्त सूचना महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें