गुरुवार, 11 नवंबर 2021

पार्षद रमीज़ अहसन ने अपने वार्ड 76 मे लगवाया कोविड वैक्सीनेशन कैम्प-दो सौ लोगों ने लगवाया टीका

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज , निजी समाचार। बख्शी बाज़ार वार्ड 76 के पार्षद रमीज़ अहसन ने नूरउल्ला रोड कार्यालय पर कोविड वैकसीन को   वैक्सिनेशन कैम्प लगवाया जहाँ आज प्रथम दिन लगभग दो सौ लोगों ने निशुल्क कोविड टीका लगवाया।पार्षद रमीज़ अहसन ने कैम्प मे सबसे पहले खुद टीका लगवाया।

प्रातः 10 से साँय 4 बजे तक चले कोविड वैक्सीनेशन कैम्प मे बख्शी बाज़ार ,रौशन बाग़ ,मंसूर पार्क ,काज़ीगंज ,अहमदगंज ,नूर उल्ला रोड ,पुराना गुड़ीया तालाब ,सुल्तानपुर भावा आदि क्षेत्रों के लोगों ने निशुल्क कोविड वैक्सीनेशन कैम्प का लाभ उठाया।रमीज़ अहसन के अनुसार अभी वार्ड 76 के दूसरे क्षेत्रों के मुहल्ले मे छूटे लोगों के लिए जल्द ही एक या दो कैम्प और लगाए जाने की बात कही।पार्षद रमीज़ के साथ राशिद अली ,ज़ाहिद ,शाने आलम ,साजिद अली ,सोनू यादव ,शेरु वासिफ आदि वैक्सीनेशन कैम्प को संचालित करवाने मे साथ रहे। 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...