मंगलवार, 30 नवंबर 2021

कोविड वैकसीनेशन को लेकर मुस्लिमो मे टूटा भ्रम रानीमण्डी मे लगे शिविर मे लगवाया 485 लोगों ने कोविडशीलड का टीका

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज / निजी समाचार ,समाजवादी पार्टी अल्पसंख्यक सभा के ओर से रानीमण्डी चकय्या नीम के पास कोविड की रोकथाम को कोविड शील्ड का टीकाकरण शिविर लगाया गया।ज़िला स्वास्थ समिति प्रयागराज के डॉ अवैस वारसी प्रभारी करैला बाग़ के साथ डफरिन अस्पताल के डाक्टरों की टीम ने प्राताः 10 बजे से साँय 4 बजे तक चले शिविर मे लगभग 485 लोगों को टीका लगाया गया।सपा अल्पसंख्यक सभा के महानगर अध्यक्ष शाहिद प्रधान की ओर से लगाए गए कोविड टीकाकरण शिविर मे रानीमण्डी ,हसन मंज़िल ,दायरा शाह अजमल ,बैदन टोला ,बख्शी बाज़ार ,रौशन बाग़ सहित आस पास की मुस्लिम बस्तियों के पुरुष व महिलाओं ने बढ़ चढ़ कर टीकाकरण शिविर का लाभ उठाते हुए कोविड वैकसीन कोविड शील्ड की पहली डोज़ लगवाई वहीं कुछ लोगों ने दूसरी डोज़ भी शिविर मे लगवाई।सपा महानगर प्रवक्ता सै०मो०अस्करी के अनुसार पहली डोज़ लगवाने वाले लाभार्थियों की दूसरी डोज़ 14 फरवरी 2022 को इसी शिविर मे पुनाः लगाई जायगी।
शिविर को संचालित करने और लाभार्थियों के सहयोग के लिए हैदर रज़ा बेग ,शाहिद अब्बास रिज़वी ,सै०मो०अस्करी ,सूफी हसन ,रज़ा अकबर ,ज़हीर अब्बास ,अली हैदर ,यूसुफ बेग ,शादाँ रिज़वी,अब्दुल्ला तेहामी आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...