शुक्रवार, 19 नवंबर 2021

मननीय मंत्री श्री उपेन्द्र तिवारी ने 36वी अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्द्रिरा मैराथन-2021 को प्रातः 6.30 बजे हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज  निजी समाचार । उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक वर्ष भूतपूर्व प्रधानमंत्री श्रीमती इन्दिरा गांधी के जन्म दिवस 19 नवम्बर के शुभ अवसर पर सन् 1985 से इलाहाबाद में 42.195 किमी0 का अखिल भारतीय मैराथन का आयोजन किया जा रहा है। उक्त मैराथन पुरूष एवं महिला दोनो वर्गो में आयोजन किया जाता है, जो प्रातः 6.30 बजे से आनन्द भवन से प्रारम्भ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होते हुए मदन मोहन मालवीय स्टेडियम इलाहाबाद में समाप्त होती हैं। जिसको माननीय राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल युवा कल्याण एवं पंचायती राज के द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री, खेल निदेशक श्री आर0पी0 सिंह एवं ए0डी0एम0 (सिटी) मदन कुमार, सिटी मजिस्टेªट, एस0डी0एम0 सदर उपस्थित रहें, जिलाधिकारी ने धावको के साथ रूटो पर साथ-साथ भम्रण भी किया कि धावको को कोई रास्तो में दिक्कतो का सामना न करना पड़े साथ-साथ एम्बुलेंस तथा रास्तो में नियत स्थानो पर पानी, बिस्कुट एवं अन्य सामाग्री भी वितरण किया जा रहा था, जिसमे कुल 47 महिला एवं 316 पुरूषो ने प्रतिभाग किया, जिसमे अपने सम्बोधन में माननीय मंत्री जी ने कहा कि उत्तर प्रदेश हिन्दुस्तान का सबसे पुराना मैराथन है।


तथा इसमे पूरे देश के लोग प्रतिभाग करते हैं। उत्तर प्रदेश के अन्दर खेल में जागरूकता बढी है। समापन के अवसर पर माननीय मंत्री श्री उपेन्द्र त्रिवारी ने कहा कि पुरूष एवं महिला दोनो वर्गो के अलग-अलग विजेता खिलाड़ियो को रू0 4,85,000/- (पुरूष वर्ग) एवं रू0 4,85,000/- (महिला वर्ग) कुल- रू0 9,70,000/- पुरस्कार के रूप में दिया जाता है। जिसमे पुरूष एवं महिला में प्रथम विजेताओ को 02 लाख रूपये, द्वितीय विजेताओ को 01 लाख रूपये, तृतीय विजेताओ को 75 हजार रूपये दिया जाता है। साथ साथ जो 04 से 14 स्थान तक आते है उन्हें सान्तवना पुरस्कार के रूप में 10 हजार रूपये दिया जाता है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा खेलो को बढावा देने के लिए प्रदेश में 16 खेलो में 19 जनपदों में 44 छात्रावास संचालित किये जा रहे हैं। वर्तमान समय में प्रदेश में तीन स्पोटर््स काॅलेस संचालित किये जा रहे हैं, जिसमें बालक/बालिकाओं को भोजन, आवास, शिक्षा, प्रशिक्षण, उपकरण, चिकित्सा आदि निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए एवं युवा वर्ग को खेल में अधिक भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से सभी जिला मुख्यालयो पर स्टेडियम निर्मित करा रही है। उन्होंने कहा कि मुझे आशा ही नही पूर्ण विश्वास है कि ऐसे आयोजनों से प्रदेश में खेल का माहौल बनेगा, जिससे अच्छे खिलाडी निकल कर आएंगे, जो उत्तर प्रदेश को ही नहीं वरन् भारतवर्ष को गौरवान्वित करेंगे। इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री संजय कुमार खत्री ने अपने सम्बोधन में कहा कि खेल तो सैकडो हैं, लेकिन खेलो में असली कसौटी तों मैराथन में ही हैं, उन्होंने मैराथन में भाग लेने वालो प्रतिभागियो को बहुत-बहुत बधाईया एवं धन्यवाद ज्ञापित करते हुए कहा कि जब भी पुरस्कार मिलता है तो खुशी सबको होती है। समाज जनपद वासियो एवं राष्ट्र कों भी होती हैं पिछले सालो की अपेक्षा इस बार ज्यादा प्रतिभागियों मे भागीदारी सुनिश्चित की है। 36वीं अखिल भारतीय प्राइजमनी इन्दिरा मैराथन-2021 प्रयागराज परिणाम जिसमे पुरूष वर्ग प्रथम बेलीएप्पा एबी स्टेट एएसआई पूने स,े द्वितीय अनिल कुमार सिह स्टेट एएसआई पूने से, तृतीय हेत राम स्टेट एएसआई पूने से इसी तरह से महिल वर्ग से प्रथम निरमाबेन भरजती ठाकुर स्टेट गुजरात से, द्वितीय आरती पटेल स्टेट मुंबई से तृतीय तमसी सिंह स्टेट मिर्जापुर उ0प्र0 से साथ ही 04 से 14वां स्थान प्राप्त करने वाले पुरूष एवं महिला जिसमे पुरूष वर्ग में अर्जुम, चैन सिंह, विक्रम बंगारिया, गुरूजीत सिंह, नीरज कुमार, राज कुमार चैधरी, मनोज कुमार यादव, वीरू कुमार, सर्वेश कुमार, नीतीश कुमार, राम सिंह यादव और साथ ही महिल वर्ग से मंजू रानी, दिव्यांका चैधरी, रेनू, नीता पटेल, निकिता विट्टल मात्रे, नीतू सिंह, संध्या यादव, प्रीती चैधरी, रंजना, सरोज, प्रमिला बाला को सान्तवना पुस्कार दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...