सोमवार, 8 नवंबर 2021

संविधान बचाओ चेतना रैली का आयोजन 26 नवम्बर को

जय भीम पांच एकड़ से आगाज होगा संविधान बचाओ चेतना रैली

असबाबे हिन्दुस्तान

    बारा प्रयागराज, निजी समाचार ।  जनपद प्रयागराज के विधानसभा बारा और कोरांव में आदिवासी समाज की दयनीय स्थिति से सभी राजनैतिक दलों सत्ता और विपक्षी पार्टियों के नेता ही नही जिले और प्रदेश के आला अफसर भी जानते है। आजादी के सात दशक बीत जाने के बावजूद इनकी समस्याओं के प्रति तनिक भी संवेदनशीलता किसी भी दल व नौकरशाहो ने नही दिखाई इसी का परिणाम है कि आज भी प्रयागराज के विधानसभा बारा और कोरांव सहित प्रदेश के आदिवासी समाज समग्र विकास की मुख्यधारा में नही आ सका। 26 नवम्बर को सिविल लाइन स्थित पुराना जीजीआईसी प्रांगण में आयोजित संविधान बचाओं चेतना रैली के जिला संयोजक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कुमार सिद्धार्थ की यह पहल शायद समाज में विकास की मुख्य धारा से वंचित दलित आदिवासी समाज को कोई नई राह मिल सके।

 सही मायने में सबका साथ सबका विकास यदि प्रदेश की योगी आदित्यनाथ की सरकार चाहती है तो अंतिम पायदान पर खड़े आदिवासियों के लिए कोई ठोस नीति व कार्यक्रम बना कर कार्य करने की जरूरत है। उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कुमार सिद्धार्थ एक ओर जहां रैली को सफल बनाने के लिये गांव गांव में जन सम्पर्क कर रहे है वही दूसरी ओर यूपी के कोल को आदिवासी का दर्जा दिलाने तथा कोरांव और बारा विधानसभा को आदिवासियों के लिये सुरक्षित किये जाने के बाबत मध्य प्रदेश के समाजसेवी छोटू कोल, वीरेंद्र सिंह और आरती कोल, सते कोल, राजकुमारी आदि रीवा जिले में भी गांव गांव तैयारियां कर रहे है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...