जय भीम पांच एकड़ से आगाज होगा संविधान बचाओ चेतना रैली
असबाबे हिन्दुस्तान
बारा प्रयागराज, निजी समाचार । जनपद प्रयागराज के विधानसभा बारा और कोरांव में आदिवासी समाज की दयनीय स्थिति से सभी राजनैतिक दलों सत्ता और विपक्षी पार्टियों के नेता ही नही जिले और प्रदेश के आला अफसर भी जानते है। आजादी के सात दशक बीत जाने के बावजूद इनकी समस्याओं के प्रति तनिक भी संवेदनशीलता किसी भी दल व नौकरशाहो ने नही दिखाई इसी का परिणाम है कि आज भी प्रयागराज के विधानसभा बारा और कोरांव सहित प्रदेश के आदिवासी समाज समग्र विकास की मुख्यधारा में नही आ सका। 26 नवम्बर को सिविल लाइन स्थित पुराना जीजीआईसी प्रांगण में आयोजित संविधान बचाओं चेतना रैली के जिला संयोजक उच्च न्यायालय के अधिवक्ता कुमार सिद्धार्थ की यह पहल शायद समाज में विकास की मुख्य धारा से वंचित दलित आदिवासी समाज को कोई नई राह मिल सके।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें