असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार। भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी दोनों दलों की नीतियां सर्व समाज विरोधी है। उक्त विचार बहुजन समाज पार्टी के वारणसी प्रयागराज मण्डल व मिर्जापुर प्रयागराज मण्डल के मुख्य सेक्टर प्रभारी डॉक्टर विजय प्रताप व डा. अशोक गौतम ने मम्फोर्डगंज स्थित बसपा कार्यलय में कार्यकर्ताओं की समीक्षा बैठक में व्यक्त किये। नेता द्वय ने आगे बताया कि सपा और भाजपा एक ओर जहां दलितों की हितैषी होने का ढिढोरा पीट रही है तो वही सपा मुखिया अखिलेश यादव से पूछे कि किसके शासन में पदोन्नति में आरक्षण समाप्त किया गया। जो लोग बसपा छोड़कर सपा व भाजपा में जा रहे है जब वो बसपा के नहीं हुये तो जिस पार्टी में गये वो उसके हो ही नहीं सकते। बहनजी ने अपने शासन के दौरान बहुजन महापुरुषों को स्थापित कर दिया। जब से भाजपा केन्द्र में आयी तो कभी कहती है संविधान बदल देंगे। संविधान तो नहीं बदल पाए लेकिन कई विभागों में निजीकरण लागू कर दिया जिससे संविधान में प्रदत रोजगार के अवसर पर कुठाराघात करने का कार्य किया है परिणामस्वरूप देश व प्रदेश का युवा जो कड़ी मेहनत के बाद स्नातक, परास्नातक व व्यवसायिक शिक्षा की डिग्री लिये बेरोजगार होकर घूम रहे है। बाबासाहेब का दिया हुआ संविधान न होता तो बहुजन समाज पढ़ ही न पाता। आज जो बहुजन समाज पढ़ लिखकर नौकरी कर रहा है यह बाबा साहेब के संविधान की देन है। नेता द्वय ने कहा बसपा की बदौलत न केवल बहुजनों का मान सम्मान स्वाभिमान बढ़ा है अपितु सर्व समाज के लोगो को बसपा व बहन मायावती के शासनकाल में सही मायने में सबका साथ सबका विकास हुआ था। मुख्य मण्डल सेक्टर प्रभारी डॉक्टर विजय प्रताप व डाक्टर अशोक गौतम ने आगे बताया कि अपने बच्चों को आगे आने वाली गुलामी से बचाना है तो उसके लिये सत्ता की (मास्टर की) चाभी अपने हाथों में लेनी होगी। आज सत्ता परिवर्तन सब चाह रहे है। भाजपा की गलत नीतियों के कारण प्रदेश व देश की जनता परेशान है तथा बसपा व बहन मायावती के शासन को याद कर रहे है। आज का मीडिया सपा वनाम भाजपा को प्रमुखता से छाप रही है मगर जमीनी हकीकत यह है कि कोई इनका नाम नहीं ले रहा है। 2017 में जब राजनैतिक रूपी तूफान आया तो भी बसपा को 22.2 ,प्रतिशत वोट मिला था। एक बार पुनः पांचवी बार बहनजी को मुख्यमंत्री बनाने के लिये पूरी टीम को मन लगाकर लग जाना है। समय कम है और काम ज्यादा है। हमारा एक मात्र लक्ष्य प्रत्येक बूथ को जिताकर पांचवी बार बहनजी को मुख्यमंत्री बनाना है। मण्डलीय समीक्षा बैठक में मुख्य सेक्टर प्रभारियों में बाबूलाल भंवरा, गुलाब चमार, दयाराम पासी, जगन्नाथ पाल, एड शारदा प्रसाद, अतुल कुमार टीटू, संतोष हेला, ज्ञान सिंह पटेल, आरएन पांथरी, संदीप कुशवाहा, डीआर प्रधान, टीएन जैसल, राजेश पासी, जिलाध्यक्ष अभिषेक गौतम के साथ मण्डल सेक्टर प्रभारी अनिल गौतम, एड रविन्द्र गांधी, एड रामबृज गौतम, एड रामचन्द्र वर्मा, एड अनुज गौतम, तिलक राज बौद्ध, विजय कुमार, सुनील गौतम, लालचंद्र गौतम, नीरज पासी, संतोष पासी, कामू सोनकर, शंकर लाल गौतम, योगेश्वर कान्त मनोज गौतम, मुकेश बाल्मीकि सहित सैकड़ों पदाधिकारी उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें