शनिवार, 13 नवंबर 2021

दरगाह हज़रत अब्बास दरियाबाद मे कल दिनांक 14 नवम्बर रविवार साँय 3:30 बजे से एहतेजाजी जलसा

शिया वक़्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम लानती द्वारा तौहीन ए रेसालत व दीने इसलाम के खिलाफ की गई नाज़ेबा बातों के विरोध मे दरगाह हज़रत अब्बास दरियाबाद मे कल दिनांक 14 नवम्बर रविवार साँय 3:30 बजे से एहतेजाजी जलसा होगा।

असबाबे हिन्दुस्तान 
प्रयागराज, निजी समाचार।  शिया वक़्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम लानती द्वारा तौहीन ए रेसालत व दीने इसलाम के खिलाफ की गई नाज़ेबा बातों के विरोध मे दरगाह हज़रत अब्बास दरियाबाद मे कल दिनांक 14 नवम्बर रविवार साँय 3:30 बजे से एहतेजाजी जलसा होगा। 
जिसमे इमाम ए जुमा वल जमात सै०हसन रज़ा ज़ैदी ,प्रधानाचार्य मदरसा जामिया इमामिया अनवारुल उलूम सै०जवाद हैदर जवादी,मुक़ामी अमीर जमात ए इसलामी अटाला यूनिट ,काला डांडा क़ब्रिस्तान वक़्फ कमेटी के सद्र (अध्यक्ष) जावेद मोहम्मद ,मौलाना सरफराज़ हुसैन रिज़वी सहित अन्य ओलमा ए कराम गुस्ताखे रसूल के खिलाफ एहतेजाजी जलसे मे शिरकत करेंगे।एहतेजाजी जलसा मोमनीन इलाहाबाद की ओर से आयोजित किया गया है।उक्त सूचना अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के प्रवक्ता सै०मो०अस्करी ने दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...