असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , निजी समाचार । कांग्रेस की प्रदेश व्यापी महंगाई हटाओ प्रतिज्ञा पदयात्रा के अंतर्गत शहर की तीनों विधानसभा क्षेत्र में रविवार 14 नवंबर से प्रारंभ होगी । इस बावत पार्टी कार्यालय में हुई बैठक में शहर कांग्रेस अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने बताया कि प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी के आवाह्न पर आधुनिक भारत के निर्माता पंडित नेहरू की जयंती पर शूरू पदयात्रा के माध्यम से आमजनता के महंगाई, बेरोजगारी, किसानों और महिलाओं का उत्पीड़न, चौपट कानून व्यवस्था जैसे बुनियादी मुद्दों के प्रति लोगों का ध्यानाकर्षण होगा । बताया कि शहर उत्तरी मैं आनंद भवन से 12 बजे दिन से प्रारंभ यात्रा कर्नेलगंज, वि.वि.मार्ग से होते नेतराम चौराहे पर नुककड सभा द्वारा भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ लोगों को जागरूक किया जायेगा । पदयात्राएं एवं नुककड सभाओं का आयोजन इसी तरह तीनों विधानसभा क्षेत्रों में 24 नवंबर तक संचालित की गई है । प्रभारी प्रदेश सचिव उज्जवल शुक्ला, किशोर वार्ष्णेय, फुज़ैल हाशमी, नयन कुशवाहा, प्रदीप द्विवेदी, मो0 असलम, सुष्मिता यादव, परवेज़ सिद्दीकी, राकेश श्रीवास्तव , अनूप सिंह,जावेद उर्फी, अनिल कुशवाहा , भोले सिंह, राजकुमार शुक्ला, अरशद अली, निशांत रस्तोगी, गुल्लू गांधी, इशरत चाँद, राम मनोरथ सरोज , इरशाद उल्ला, मो0 हसीन , शकील अहमद,अभिमन्यु सिंह, मुन्ना यादव, विशाल सोनकर, अभिनव पांडेय आदि थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें