असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज : निजी समाचार । कांग्रेस के प्रभारी राष्ट्रीय सचिव बाजी राव खाडे ने भारत रत्न पंडित जवाहरलाल नेहरु को विश्व शांति का प्रतीक बताते कहा कि उन्होंने देश की मजबूत आधार शिला रखी थी । शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा आनंद भवन में नेहरू की 132 वीं जयंती पर आयोजित श्रद्धांजलि सभा में बोलते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के पहले और बाद में वे भारतीय राजनीति के प्रमुख व्यक्तितव थे । पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि स्वाधीनता के लिए 13 वर्षो से ज्यादा समय तक जेल में रहने वाले नेहरू ने ब्रिटिश हुकूमत की चूलें हिला दी थी । कांग्रेसजनों ने वर्तमान केंद सरकार द्वारा नेहरू के इतिहास और महत्व को कम करने की निंदा करते कहा कि इससे उनकी प्रासंगिकता और बढ़ गयी है । इसके पूर्व कांग्रेसजनों ने अपनी प्रिय राष्ट्रनेता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और राष्ट्र निर्माण में उनके योगदान को याद किया । अध्यक्षता शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने किया । राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने संचालन किया । शेखर बहुगुणा, उज्जवल शुक्ला, फुज़ैल हाशमी, विजय मिश्रा, किशोर वार्ष्णेय, सुरेश यादव, महेश त्रिपाठी, नफ़ीस अनवर,देवी पांडेय, परवेज़ सिद्दीकी, रविन्द्र सिंह, जावेद उर्फी, सुधीर दीक्षित, अरशद अली, इशरत चाँद, राम मनोरथ सरोज, आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें