गुरुवार, 7 अक्टूबर 2021

समाजवादी महिला सम्मेलन मे प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा की महिलाओं से ललकार

 असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज :-निजी समाचार । समाजवादी पार्टी के महिला सम्मेलन मे प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा ने बेरोज़गारी महिला उत्पीड़न बलात्कार की प्रदेश मे बाढ़ और महंगाई के मुद्दे पर भाजपा की केन्द्र व प्रदेश सरकार पर जमकर हमला बोला।महिलाओं से बच्चों को शिक्षित बना कर डाक्टर इन्जीनियर शिक्षक बनाने पर ज़ोर देते हुए इस बार एकादशी से पहले सूप पीट कर दलिद्दरी दूर करने की कूरीति को तिलांजली देकर बच्चों के शिक्षा के स्तर मे सुधार लाकर उनके भविष्य सुधारने की बात कही ।कहा सूप पीटने से दलिद्दरी तो नहीं दूर होगी लेकिन तीन सौ रुपये के सूप खरीदने से योगी और मोदी सरकार मे जो आर्थिक स्थिती आप की डावाँडोल है वह और ज्यादा हो जाएगी।उनहोने मुलायम सिंह यादव सरकार मे महिलाओं को 35% आरक्षण दिलवाने का जिक्र करते हुए कहा की मुलायम सिंह की ही देन है ।

जो आज बड़ी संख्या मे महिलाएँ ज़िला पंचायत ब्लाक प्रमुख से लेकर बीडीसी सदस्य और विधान सभा मे आधी आबादी की आवाज़ बनी हैं।महिलाओं से भाजपा सरकार के खात्मे और अखिलेश यादव सरकार बनाने के आहृवान के साथ हाँथ उठवा कर उत्तर प्रदेश मे समाजवादी सरकार बनाने की बात कही।कहा भगवाधारी व बलात्कारी सरकार का कोई भी सदस्य अगर आप के दरवाज़े पर वोट मांगने आए तो उसे बेलन लेकर दौड़ा लेना।सम्मेलन मे नवरात्र के प्रथम दिन होने पर दुर्गा शक्ति आदि शक्ति का महिलाओं को रुप बताते हुए कहा की महिलाएँ अब मन की बात नहीं सुनती अखिलेश यादव की दिल की बात सुनती हैं और अब उत्तर प्रदेश मे भी बंगाल की तर्ज पर खेला होबे।केन्द्र व प्रदेश सरकार पर हमला बोलते हुए कहा चार किलो गेँहू और चार किलो चावल देकर झोला छाप सरकार हमारे सम्मान को अपने वोट की खातिर गिरवीं रखना चाहती है।हम महिलाओं ने ठान लिया है इस ग़रीबों की बेइज्जती करने वाली सरकार को बेदखल कर ही दम लेंगे।महिला सभा की ज़िलाध्यक्ष अनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता व महिला सभा की महानगर अध्यक्ष मंजू यादव के संचालन मे जार्जटाउन कार्यालय के बाहर विशाल पण्डाल मे हुए महिला सम्मेलन मे पूर्व विधायक विजमा यादव ,मंजू पाठक ,निधि यादव ,नेहा यादव ,सबीहा मोहानी ,गीता पासी ,सुधा यादव ,रीता मौर्या ,विधान परिषद सदस्य बासुदेव यादव ,महानगर अध्यक्ष इफ्तेखार हुसैन ,पूर्व विधायक सत्यवीर मुन्ना ,विनय कुशवाहा सहित अनेको लोगों ने सम्बोधित किया।कार्यक्रम मे महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा का ज़िला व महानगर की ओर से फूलमाला पहना कर प्रयागराज आगमन पर स्वागत भी किया गया।ज़िलाध्यक्ष अनीता श्रीवास्तव ने मंच पर प्रदेश अध्यक्ष महिला सभा लीलावती कुशवाहा को चाँदी का मुकुट पहना कर अभिनन्दन किया।कार्यक्रम से प्रदेश अध्यक्ष लीलावती कुशवाहा महिला महानगर अध्यक्ष मंजू यादव के आवास भी गई।गत दिवस मंजू यादव की माता के देहान्त पर शोक प्रकट करने के साथ उनके चित्र पर पुष्प भी चढ़ाए।महिला सभा के सम्मेलन मे ग्रामीण क्षेत्र से हज़ारों महिलाए भी सम्मेलन मे आईं जिन्होने हाँथ उठा कर अबकी बार अखिलेश सरकार बनाने की हामी भरी।सम्मेलन में ज़िला महासचिव संदीप पटेल ,महानगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ,महेन्द्र निषाद ,सै०मो०अस्करी ,सबीहा मोहानी ,निधि यादव ,गीता पासी ,मंजू पाठक,निशा शुक्ला इन्दू यादव ,निर्मला यादव ,सत्यभामा मिश्रा ,रीता मौर्या ,नेहा यादव ,सरीता कैथवास ,बीना यादव ,नाटे चौधरी ,राकेश यादव ,सन्दीप यादव ,वज़ीर खान ,खुशनूमा बानो ,सुशमा पासी ,सुशमा यादव ,सरीता यादव ,शाहिद प्रधान ,मिनू खत्री ,जया निषाद आदि सैकड़ो महिला व पुरुष नेतागण उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...