मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021

नवीन उद्यान रोपण हेतु गंगा के तटवर्ती क्षेत्र के इच्छुक कृषक आन लाइन पंजीकरण करते हुए प्रथम आवक-प्रथम पावक के अनुसार योजना का उठाये लाभ

असबाबे हिन्दुस्तान 

*प्रयागराज* । जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि जनपद प्रयागराज के गंगा के तटवर्ती क्षेत्र के कृषकों को सूचित किया जाता है कि नमामि गंगे योजना अन्तर्गत जनपद में 150 हे0 नवीन उद्यान रोपण (आम, अमरूद, आवंा, बेर, बेल, अनार, शरीफा एवं कागजी नीबू) के अन्तर्गत नये बागों के रोपण के साथ तीन वर्ष तक अन्ताराशस्य के रूप में सब्जी, मसाला एवं पुष्प की खेती को प्रोत्साहित किया जाना है, जिसमें प्रति हे0 उद्यान नवीन उद्योन रोपण 3 हजार रूपये प्रति माह की दर से 36 माह तक लाभार्थी को  पौधों की जीवितता पाये जाने की स्थिति में भौतिक सत्यापन किये जाने उपरान्त लाभार्थी के खाते में इलेक्ट्रानिक ट्रान्सफर द्वारा किया जायेगा। इसके अतिरिक्त जनपद के तटवर्ती इच्छुक कृषक नर्सरी स्थापना हेतु प्रस्ताव प्रस्तुत कर सकते है, जिसमें जनपद को 1 हे0 की एक नर्सरी का लक्ष्य प्राप्त है, जिसमें इकाई लागत का 50 प्रतिशत अधिकतम 7.50 लाख रूपये अनुदान देय है। इच्छुक कृषक 1 हे0 क्षेत्रफल की नर्सरी का विस्तृत प्रस्ताव कर एक सप्ताह के भीतर कार्यालय में प्रस्तुत करें। नवीन उद्यान रोपण हेतु गंगा के तटवर्ती क्षेत्र के इच्छुक कृषक विभागीय पोर्टल https://uphorticulture.gov.in/ आन लाइन पंजीकरण करते हुए प्रथम आवक-प्रथम पावक के अनुसार योजना का लाभ प्राप्त सकते है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...