असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । समाजवादी पार्टी ज़िला व महानगर के पदाधिकारीयों व कार्यकर्ताओं ने आज सिविल लाइन बस अड्डा स्थित डॉ राममनोहर लोहिया की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित। 23 मार्च 1910 को अकबरपुर फैज़ाबाद मे जन्म लेने वाले प्रखर समाजवादी नेता डॉ राममनोहर लोहिया का 12 अक्टूबर 1967 को दिल्ली मे निधन हुआ।आज उनकी पुन्यतिथि पर जहाँ सपाईयों उनकी प्रतिमा पर फूल माला चढ़ाया वहीं ज़िला कार्यालय जार्जटाउन मे ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव तो कचैहरी मे महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन की अध्यक्षता मे गोष्ठी आयोजित कर उनके योगदान पर चर्चा की।
योगेश ने समाजवाद के अलमबरदार डॉ लोहिया को स्वतंत्रा आन्दोलन का महान सेनानी बताते हुए सत्य का अनुकरण कर आज़ादी की लड़ाई का महान योद्धा बताया।श्री इफ्तेखार ने अपने दम से राजनीति का रुख बदलने वाले प्रखर समाजवादी नेता को भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनका स्मरण किया।नगर महासचिव रवीन्द्र यादव रवि ने गोष्ठी का संचालन करते हुए कहा कांग्रेस सरकार को उखाड़ फेंकने मे डॉ लोहिया का कथन था की ज़िन्दा क़ौमे पाँच साल का इन्तेज़ार नहीं करती।

आज उनही के कदमो पर चलते हुए अखिलेश यादव मुलायम सिंह यादव से प्रेणा ले कर लोकतंत्र विरोधी सरकार के विरोध मे लोकतंत्र बचाने को सड़को पर संघर्ष कर रहे हैं।अधिवक्ता सभा महानगर के अध्यक्ष वक़ार अहमद के नेत्रित्व मे कचैहरी मे बड़ी संख्या मे उपस्थित अधिवक्ताओं व सपा कार्यकर्ताओं ने डॉ लोहिया के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उनहे नमन किया।कार्यक्रम मे इफ्तेखार हुसैन रवीन्द्र यादव सहित बड़ी संख्या मे सपा कार्यकर्ता शामिल रहे।प्रतिमा पर माल्यार्पण और गोष्ठी मे प्रमुख रुप से योगेश चन्द्र यादव ,सै०इफ्तेखार हुसैन ,रवीन्द्र यादव ,पूर्व सांसद धर्मराज पटेल ,विनोद चन्द्र द्वबे ,नाटे चौधरी ,महबूब उसमानी ,अभिमन्यू पटेल ,ओ पी यादव ,राकेश वर्मा ,तारिक सईद अज्जू ,रेहान अहमद ,अनुप यादव ,वक़ार अहमद ,काशान सिद्दीकी ,सचिन यादव ,अब्दुल्ला तेहामी ,सुनील कुशवाहा ,अमरजीत यादव ,रितेश प्रजापति ,राजू पासी आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें