असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, निजी समाचार । कटरा बारवारी दुर्गा पूजा कमेटी के सदस्यों ने नवमी के समापन के साथ देश से कोरोना खात्मे और खुशहाली के लिए महाहवन कर सभी के कल्याण की मां दुर्गा से कामना की । बारवारी के महासचिव अभिन्न वार्ष्णेय ने बताया कि आज शुक्रवार को अपराह्न 12 बजे सिंदूर खेला का आयोजन है । बताया कि कोरोना गाइडलाइन के अनुसार पूजा , भोग , सांस्कृतिक आयोजन किये गये ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें