असबाबे हिन्दुस्तान
उत्तर प्रदेश निजी समाचार । कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनवाज आलम द्वारा पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी 6 मण्डल मुरादाबाद, मेरठ, सहारनपुर, बरेली, आगरा और अलीगढ़ की जूम मीटिंग का आयोजन किया गया। बैठक में प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज आलम ने 16 सूत्रीय संकल्प पत्र वितरण कार्यक्रम की समीक्षा की और संगठन के अन्य कार्यों की भी चर्चा हुई बैठक में शाहनवाज आलम ने कहा कि अल्पसंख्यक विभाग प्रदेश भर में मुस्लिम समुदाय को जागरूक करने एवं उन्हें कांग्रेस से जोड़ने का काम कर रहा है। जल्द ही अल्पसंख्यक विभाग द्वारा विभिन्न ज़िलों में पसमांदा समाज सम्मेलन का भी आयोजन करेगा और बुनकर समाज का भी प्रतिनिधि सम्मेलन किया जाएगा। बैठक में मुख्य रूप से समस्त 6 मंडलो के प्रदेश पदाधिकारी एवं जिला/शहर चेयरमैन मौजूद रहे उक्त जानकारी उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रवक्ता चौधरी सलमान क़ादिर ने दी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें