असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , निजी समाचार । जिला कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग की बैठक हिम्मतगंज कैम्प कार्यालय में अध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी की अध्यक्षता में हुई । बैठक में प्रभारी प्रदेश कांग्रेस सचिव राघवेंद्र प्रताप सिंह को महासचिव पद पर प्रोन्नति से कांग्रेसियो ने हर्ष जताते शीर्ष नेतृत्व का आभार वयक्त किया । कहा कि लोकतंत्र की खुली हत्या करने वाली मोदी एवं योगी सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के नेतृत्व में संघर्ष से सूबे में कांग्रेस की सरकार तय है । राघवेंद्र के पूर्ण उर्जा से संगठन के प्रति जुझारूपन की सराहना भी की गई । राज्य कार्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय , फुज़ैल हाशमी , हरिकेश त्रिपाठी , जावेद उर्फी , देवी पांडेय , अरशद अली , मो0 असलम , इरफ़ान फारूकी , कैफ वारसी, अंजुम नाज़ , मुशीर खाँ , शमसुल हसन एडवोकेट , सरताज़ मोहम्मद , मो0 जावेद , तबरेज अहमद , इशतियाक अहमद , शम्स ज़फर आदि मौजूद थे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें