असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , निजी समाचार।आजादी का अमृत महोत्सव एवं चौरी-चौरा शताब्दी महोत्सव आयोजन की श्रृंखला में क्षेत्रीय अभिलेखागार(संस्कृति विभाग), प्रयागराज कार्यालय में सरदार वल्लभभाई पटेल की 146वीं जयंती के अवसर पर अभिलेख एवं छायाचित्र प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का उद्घाटन पी0ए0सी0 चतुर्थ वाहिनी, प्रयागराज के सेनानायक श्री प्रताप गोपेन्द्र जी ने फीता काटकर किया। उन्होंने बताया कि सरदार वल्लभभाई पटेल एक सच्चे देशभक्त थे। उन्होंने भारत राष्ट्र को संघ के रूप में स्थापित करने में महान कार्य किया है। सरदार पटेल जी के साहित्य को पढ़ना युवा पीढ़ी का उत्तरदायित्व है एवं उन्होंने बल देते हुए कहा कि इनके साहित्यों का शोधपरक अध्ययन नितान्त प्रासंगिक है। प्रदर्शनी में वर्ष 1913 से 1950 तक के अभिलेखों एवं चित्रों को प्रदर्शित किया गया है जिनमें सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा टिहरी गढ़वाल का युनाईटेड प्राॅविन्सेज में विलय के अवसर पर 01 अगस्त, 1949 को लिखा गया पत्र, वर्ष 1945, 1947 व 1949 में सरदार पटेल द्वारा किये गये पत्राचार, बनारस राज्य के विलय के अवसर पर पटेल जी द्वारा दिया गया संदेश एवं विलय सम्बन्धी अधिसूचना, सत्याग्रह समाचार में प्रकाशित बारदोली जेल से पटेल की रिहाई हेतु महात्मा गांधी की अपील आदि प्रमुख है। सरदार वल्लभभाई पटेल की सन् 1913 से 1950 तक के चित्रों में डा0 राजेन्द्र प्रसाद, मौलाना अबुल कलाम आजाद के साथ छायाचित्रों को प्रदर्शित किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें