असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , निजी समाचार । पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने कहा कि इंदिरा गांधी आधुनिक भारत की चुनिंदा निर्माताओं में से एक थी । उनकी शहादत राष्ट्र विरोधी ताकतों के लिए जबर्दस्त चुनौती थी । आनंद भवन में प्रातः शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा सहस्राब्दि की महिला के 37 वें बलिदान दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि चाहे गरीबी हटाओ का नारा रहा हो या प्रिवी पर्स अथवा बैंको का राष्ट्रीयकरण उनके सभी ताबड़तोड़ लोक-लुभावन फैसले आम जनता से जुड़े फायदे के थे । कहा कि वह दृढ़- प्रतिज्ञ महिला थी । बंगला देश का निर्माण कर उन्होंने करिश्मा किया था । कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने किया । संचालन राज्य समिति के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने किया । इसके पूर्व कांग्रेसजनों ने अपनी प्रिय राष्ट्रनेता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और देश निर्माण में उनके योगदान को याद किया । बाद में सर्किट हाउस चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ पार्टी कार्यालय में अपराह्न आयोजित समारोह में भी याद किया ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें