रविवार, 31 अक्टूबर 2021

इंदिरा गांधी आधुनिक भारत की चुनिंदा निर्माताओं में से एक थी - अनुग्रह

  असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज , निजी समाचार  । पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने  कहा कि इंदिरा गांधी आधुनिक भारत की चुनिंदा निर्माताओं में से एक थी । उनकी शहादत राष्ट्र विरोधी ताकतों के लिए जबर्दस्त     चुनौती थी । आनंद भवन में प्रातः  शहर कांग्रेस कमेटी द्वारा  सहस्राब्दि की महिला के 37 वें बलिदान दिवस कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि चाहे गरीबी हटाओ का नारा रहा हो या प्रिवी पर्स अथवा बैंको का राष्ट्रीयकरण उनके सभी ताबड़तोड़ लोक-लुभावन फैसले आम जनता से जुड़े फायदे के थे । कहा कि वह दृढ़- प्रतिज्ञ महिला थी । बंगला देश का निर्माण कर उन्होंने करिश्मा किया था ।    कार्यक्रम की अध्यक्षता शहर अध्यक्ष प्रदीप मिश्र अंशुमन ने  किया ।  संचालन राज्य समिति  के सदस्य किशोर वार्ष्णेय ने किया ।   इसके पूर्व कांग्रेसजनों ने अपनी प्रिय राष्ट्रनेता के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और देश निर्माण में उनके योगदान को याद किया । बाद में सर्किट हाउस चौराहा स्थित प्रतिमा पर माल्यार्पण के साथ पार्टी कार्यालय में अपराह्न आयोजित समारोह में भी याद किया ।


उज्वल शुक्ला, सुरेश यादव, किशोर वार्ष्णेय , विजय मिश्रा, फुज़ैल हाशमी, महेश त्रिपाठी, अभय अवस्थी, परवेज़ सिद्दीकी , सुधीर दीक्षित, मो0 असलम, अनिल पांडेय , अनिल कुशवाहा, अरशद अली, अजय मिश्रा, इशरत चाँद, जावेद उर्फी , चमन रावत , अजय मिश्रा,  अनूप सिंह , अशफाक अहमद ,   हर्षिता अरोड़ा , इरशाद उल्ला , तनमय चटर्जी, भोले सिंह , देवराज उपाध्याय, नफ़ीस कुरैशी,   महफूज , राजबहादुर गुप्ता,  इरफानउल्ला , लाल बाबू साहू, राजकुमार रज्जू , दरखशा कुरैशी,  जाहिद नेता आदि मौजूद थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...