सोमवार, 4 अक्टूबर 2021

असीराने करबला की याद मे रात भर गूंजती रही नौहों और मातम की गूंज

असबाबे हिन्दुस्तान

""""""'''अन्जुमन नक़विया जुलूसे अज़ा कमेटी की दरियाबाद मे व अराकीन अन्जुमन मेराजे अज़ा की ओर से रानीमण्डी मे आयोजित शब्बेदारी मे शहादत का मंजर सुन कर अक़ीदतमन्दों की छलक पड़ी आँखें""""""""

    प्रयागराज /मुख्य संवाददाता दबीर अब्बासअन्जुमन नक़विया जुलूसे अज़ा कमेटी दरियाबाद की ओर से असीराने करबला की याद में  पचासवें दौर की शब्बेदारी मे देश प्रदेश व ज़िले भर की अन्जुमनो ने शिरकत करते हुए रात भर पढ़े गमगीन नौहे।मौलाना मो०अली गौहर की तक़रीर मे करबला के मैदान मे खानवादे रसूल की शहादत के बाद बचे कुनबे को असीर करने और क़ैदी बना कर कशाँ कशाँ फिराए जाने का मंज़र पेश किया गया।सोज़ख्वान रेयाज़ मिर्जा और शुजा मिर्ज़ा की सोज़ख्वानी से शब्बेदारी का आग़ाज़ हुआ। शायर अनीस जायसी के संचालन मे सब से फहले अन्जुमन नक़विया खुर्द ने नौहे और मातम से मातमी दौर की शुरुआत की अन्जुमन के कम उम्र के नौहाख्वान मुस्तफा नक़वी के ग़मगीन नौहे से मातम का सिलसिला शुरु हुआ ।

अन्जुमन जाफरिया छोटा इमामबाड़ा  जलालपूर के नौहाख्वान मुज़फ्फर ,अन्जुमन पंजतनी तुराबखानी सुलतानपुर के नौहाख्वान जर्रार , अन्जुमन सादात ए  बारहा जनसठ मुजफ्फरनगर के नवाब अब्बास अली खाँ व हेलाल मेंहदी ,अन्जुमन सज्जादिया राले कौशाम्बी के नौहाख्वान हैदर कोरालवी ,अन्जुमन हुसैनिया क़दीम के नौहाख्वान शाह बहादर ,अन्जुमन असग़रिया के नौहख्वान शकील अख्तर ,अन्जुमन शब्बीरिया इलाहाबाद के नौहाख्वान सैफ मोहम्मद ने सिलसिलेवार रात भर नौहा और मातम के द्वारा फात्मा ज़हरा को उनके लाल हुसैन की शहादत का पुरसा पेश किया।मौलाना आमिरुर रिज़वी व अनीस जायसी ने शब्बेदारी के अन्त मे इमामबाड़े की लाईटों को बुझा कर शहादत ए इमाम हुसैन के बाद करबला मे छाई विरांगी के खौफनाक मंज़र की मंज़रकशी की।हुसैनी ग्रुप के युवाओं द्वारा चमेली व गुलाब के फूलों से सजा दो ताबूत ,अलम व ज़ुलजनाह की शबीह भी निकाली गई।शब्बेदारी आयोजन कमेटी के कनवीनर रौनक़ सफीपुरी अली आला ज़ैदी ने मातमी अन्जुमनो के सदस्यों के प्रति आभार व्यक्त किया।कोविड गाईड लाईन के कारण दरगाह हज़रत अब्बास रोड पर शब्बेदारी का आयोजन न करते हुए सभी मातमी कार्यक्रम असग़र मन्जिल दरियाबाद के अन्दर ही सम्पन्न हुए।अली हसन आब्दी ने शब्बेदारी आयोजित कराने मे अहम किरदार निभाया।हसन नक़वी , रौनक़ सफीपुरी ,अली आला ज़ैदी ,ताशू अल्वी ,गुड्डू ,क़िबला नक़वी ,मंज़र नक़वी ,अली हसन आब्दी ,शबीह हसन शाहरुक़ ,शानू नक़वी ,सै०मो०अस्करी ,ज़फरुल हसन ,ज़ामिन हसन ,शाहरुक़ हुसैनी ,शजीह अब्बास ,कैफ हुसैनी ,रुमी ,शाज़ू रिज़वी ,अली नक़वी ,जावेद निक्की रिज़वी ,जिबरान रिज़वी , माहे आलम समेत हज़ारों अक़ीदतमन्द मौजूद रहे।वहीं रानीमण्डी मे अराकीन अन्जुमन मेराजे अज़ा की ओर से काज़मी लॉज मे शब्बेदारी का आयोजन किया गया।शायर नायाब बलयावी व अनीस जायसी के संयुक्त संचालन मे मर्सियाख्वान रज़ा इसमाईल सफवी व साथियों ने ग़मगीन सोज़ व सलाम पढ़ा।मौलाना सैय्यद गुलज़ार जाफरी अजमेरी ने असीराने करबला की याद मे तक़रीर की।अन्जुमन हुसैनिया क़दीम दरियाबाद ,नक़विया रजिस्टर्ड दरियाबाद ,अब्बासिया रानीमण्डी ,मज़लूमिया रानीमण्डी व आयोजक अन्जुमन शब्बीरिया रानीमण्डी के नौहाख्वानो ने रात भर चली शब्बेदारी मे नौहा और मातम का सिलसिला जारी रखा।शकील अब्बास ,अरशद नक़वी , शाहिद अब्बास ,अमन अब्बास रिज़वी ,तय्याबैन आब्दी ,ज़ीशान खान ,अर्शी ,सफी अब्बास ,मुन्तज़िर रिज़वी ,सैफ मोहम्मद ,ग़दीर हैदर ,सूफी हसन आदि शामिल रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...