असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। बख्शी बाज़ार में अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के सदस्यों के उत्कृष्ट योगदान के लिए ओलमाओं द्वारा फूल माला पहना कर इनामात से नवाज़ा गया।अस्करी अब्बास की ओर से अन्जुमन ग़ुन्चा ए क़ासिमया के शायर तालिब इलाहाबादी को बेहतरीन कलाम लिखने,नौहाख्वान शादाब ज़मन को नौहे की बेहतरीन अदायगी,मिर्ज़ा अज़ादार को अन्जुमन को संचालित करने और सै०मो०अस्करी को नशरो अशात मे बेहतरीन कार्य के लिए स्व सग़ीर अब्बास स्मृति सम्मान से नवाज़ा गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें