असबाबे हिन्दुस्तान
*प्रयागराज*। जिला उद्यान अधिकारी प्रतिभा पाण्डेय ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया है कि प्रधानमन्त्री सूक्ष्म खाद्य उद्योग उन्नयन योजना अन्तर्गत जनपद के समस्त उद्योग बन्धुओं एवं कृषकों को नये उद्योग (अमरूद प्रसंस्करण इकाई) एवं पहले से चल रहे असंगठित क्षेत्रों में इकाईयों ( फल एवं सब्जी प्रसंसकरण, बेकरी एवं कन्फैक्शनरी उत्पाद, दुग्ध प्रसंस्करण, वसा एवं तेल प्रसंस्करण, लघु वनोत्पाद, मसाला प्रसंस्करण, अनाज प्रसंस्करण, मत्स्य, सी-फूड प्रसंस्करण एवं मांस एवं कुक्कुट प्रसंस्करण) इकाईयों को इकाई लागत का 35 प्रतिशत अधिकतम 10 लाख रूपये बैंक लिंक सब्सिडी प्रदान की जायेगी। इच्छुक उद्यमी एवं कृषक https://pmfme.mofpi.gov.in/pmfme/#/Login पर आन लाइन आवेदन कर योजना का लाभ प्राप्त कर सकते है। अधिक जानकारी के लिए कार्यालय जिला उद्यान अधिकारी, प्रयागराज एवं योजना प्रभारी धर्मेन्द्र कुमार भारतीय (मो0 6394842171) से सम्पर्क कर सकते है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें