बुधवार, 6 अक्टूबर 2021

प्रियंका गांधी की रिहाई की मांग करते कांग्रेसी गिरफ्तार

 असबाबे हिन्दुस्तान

   प्रयागराज , निजी समाचार । लखीमपुर खीरी घटना में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के भाजपा नेता पुत्र द्वारा नरसंहार के  खिलाफ आवाज उठाने वाली कांग्रेस की प्रभारी महासचिव प्रियंका गांधी को योगी सरकार द्वारा गैर कानूनी और असंवैधानिक ठंग से गिरफ्तार किये जाने से आक्रोषित  कांग्रेसियो ने पत्थर गिरजा पर एकत्र होकर सत्याग्रह किया । अपराह्न 1 बजे जिला तथा शहर कांग्रेस कमेटी के सदस्यों ने सरकार विरोधी नारे लगाये । पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह ने  प्रियंका गांधी की रिहाई के अलावा  केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा की बर्खास्तगी के साथ उनकी और उनके पुत्र को गिरफ्तार किये जाने की मांग की । गुस्साये कांग्रेसियो से सिविल लाइंस की ओर कूच करने को लेकर पुलिस से तीखी झड़प हुई ।


कांग्रेसियो का कहना था कि मोदी एवं योगी सरकार लोकतंत्र की खुली हत्या कर रही है । हत्यारों को खुला संरक्षण है जो सबूतों से झेड़- झाड़ कर रहे हैं । कहा कि सूबे में जंगल राज है । सीतापुर से  लौटे शहर अध्यक्ष नफ़ीस अनवर ने सरकार पर अराजकता का आरोप लगाया । प्रभारी महासचिव राघवेन्द्र प्रताप सिंह,    जिलाध्यक्ष द्वय अरूण तिवारी व सुरेश यादव, संजय तिवारी,  किशोर वार्ष्णेय, फुज़ैल हाशमी, राम किशुन पटेल, हरकेश त्रिपाठी, तस्लीमउददीन,  आशीष पांडेय , परवेज सिद्दीकी, अनिल पांडेय, खुशनवेदा फारूकी , विनय दुबे, निखिल श्रीवास्तव , सुशील तिवारी, सिबतैन बबलू , इरशाद उल्ला, कुशल गौरव , हसीब अहमद , राम मनोरथ सरोज, इशरत चाँद , आर के गौतम , वकील अहमद, रिंकू तिवारी, इशतियाक अहमद, माधवी राय, जितेन्द्र राय, शादाब अहमद , शकील अहमद नसीम हाशमी  सहित सैकड़ों गिरफ्तार  थे। सभी को देर शाम पुलिस लाइंस से रिहा कर दिया गया ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...