सोमवार, 18 अक्टूबर 2021

कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करना ही मकसद- प्रदीप अंशुमन

असबाबे हिन्दुस्तान 

प्रयागराज,  : निजी समाचार ।  17 अक्तूबर । शहर  कांग्रेस कमेटी के नये अध्यक्ष प्रदीप मिश्रा अंशुमन ने कहा कि सभी को साथ लेकर कांग्रेस की विचारधारा को मजबूत करना ही मकसद है ।  पार्टी कार्यालय में पद भार ग्रहण समारोह में बोलते हुए उन्होंने कहा कि संगठन में काम करने वालों को प्रोत्साहन दिया जायेगा । दावा किया कि अगले वर्ष सूबे में कांग्रेस की सरकार बनेगी । पार्टी नेतृत्व के प्रति आभार करते कहा कि उनका जिम्मेदारी पर खरे उतरने का पूरा प्रयास होगा । निवर्तमान अध्यक्ष नफ़ीस अनवर ने मुहूर्त के अनुसार तय समय अपराह्न 3. 44 बजे प्रतिबदधता की शपथ दिलाई और कार्य भार सौंपा । इसके पूर्व दोपहर 12 बजे राष्ट्रपिता बापू और नेहरू की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर आनंद भवन से जुलूस के साथ छात्रसंघ भवन स्थित लाल पदमधर , चंद्रशेखरआजाद, शास्त्री, इंदिरा गाँधी, अंबेदकर, सुभाष बोस की मूर्तियों पर माल्यार्पण के साथ चौक स्थित ऐतिहासिक नीम के पेड़ के नीचे शहीदों को श्रद्धांजलि दी ।    इस दौरान पूर्व विधायक अनुग्रह नारायण सिंह , सुरेश यादव,  अभय अवस्थी, किशोर वार्ष्णेय, फुज़ैल हाशमी, विजय मिश्रा, अजय श्रीवास्तव , हरिकेश त्रिपाठी,  तस्लीमउददीन, देवी पांडेय , अशोक सिंह, राजेश राकेश, परवेज सिद्दीकी , महेश त्रिपाठी, जावेद उर्फी, रघुनाथ दिवेदी , अल्पना निषाद , प्रदीप द्विवेदी , अंजुम नाज़, अनिल कुशवाहा , अरशद अली, राकेश श्रीवास्तव , शिव मनोरथ, इरशाद उल्ला,  इरफ़ान , जितेंद्र राय , कामेश्वर सोनकर , नाज़,  दरखशा  कुरैशी, अनिल गुप्ता,  निजामुद्दीन  , रवींद्र गिरी,  भोले सिंह  सहित सैकड़ों शामिल थे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...