रविवार, 10 अक्टूबर 2021

AIMIM की समीक्षा बैठक में भारी संख्या में लोगों ने सदस्यता ग्रहण सिया ।

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज,निजी समाचार । ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM  जिला  इकाई की समीक्षा बैठक  मंडल अध्यक्ष मोहिबुल हक की अध्यक्षता में जिला अध्यक्ष मोहम्मद शाह आलम द्वारा ली गई।  जिला महासचिव जीशान रहमानी ने संचालन किया। सभी विधानसभा के अध्यक्षों ने अपनी अपनी कारगुजारी पेश की।  उसके बाद प्रदेश सचिव बनाए जाने पर हरदेव सिंह एडवोकेट का स्वागत किया गया,


हाजी इम्तियाज प्रबन्धक ए एम डिगरी कालेज, धीरेन्द्र कुमार सिंह एडवोकेट सोराव , तारिक नदीम, शोएब आलम, सैफ खान, ईशान अली आदि संभ्रांत लोगों ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण की,   मोहम्मद अम्मार उर्फ़ टीपू ने नौजवानों की एक बड़ी तादाद के साथ समाज वादी पार्टी छोड़ कर AIMIM की सदस्यता ग्रहण की। इसी मौके पर मोहम्मद शाहिद एडवोकेट हाईकोर्ट को जिला सचिव और मौलाना फैजान को फूलपुर विधान सभा का संगठन मंत्री बनाया गया।  इस दौरान मौजूद रहे प्रदेश वर्किंग कमेटी के मेंबर उस्मान मंडल प्रवक्ता अफसर महमूद मंडल महासचिव अरशद अली मंडल सचिव हाफिज अनवर  जिला महासचिव फैसल वारसी  जिला कोषाध्यक्ष कर्नल सोहेल अहमद सिद्दीकी  जिला उपाध्यक्ष अनिल यादव जी जिला कार्यकारिणी सदस्य जलालुद्दीन अंसारी मोहम्मद नईम प्रतापपुर विधानसभा सचिव , जावेद खान महिला कमेटी की मेंबर प्रवीन कुरैशी,शगुफ्ता शकील,नाज़नीन युवा जिला अध्यक्ष इरफान  हफीज़  यूथ महासचिव सैयद फरहान  जिला सचिव तनवीर अंसारी  सहसो  ब्लॉक अध्यक्ष मंजूर अहमद जिला उपाध्यक्ष साबिर अमीर , सिद्दीकी और भी बहुत से साथी लोग उपस्थित रहे । 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...