असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । आज मानहा अफरोज खान ( बाबू ) के निवास निहालपुर पर एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें AIMIM के कई पदाधिकारी सम्मिलित हुए। सभी ने मानहा खान के पार्टी में आने पर उनका खुशी से इस्तेकबाल किया वा आशा जताई कि मानहा खान बाबू के आने से पार्टी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी। मानहा खान (बाबू) पूरा मनोहरदास अकबरपुर/निहालपुर के कद्दावर व लोकप्रिय व्यक्ति है सरल स्वभाव के धनी मानहा खान, खुद तो किसी पार्टी में नहीं रहे मगर हमेशा राजनीति में सक्रिय रहे। क्षेत्रीय राजनीति में चुनाव कोई भी लड़ रहा उसकी दिशा और दशा तय करने में हमेशा अफरोज खान बाबू ने अहम भूमिका निभाई। बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी की विचारधारा से प्रभावित होकर खुद सक्रिय राजनीति में आने का निर्णय लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें