मंगलवार, 12 अक्टूबर 2021

अकबरपुर/ निहालपुर के मानहा खान ( बाबू ) ने आज AIMIM की कार्य शैली से प्रभावित हो कर थामा AIMIM का दामन।

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । आज मानहा अफरोज खान ( बाबू ) के निवास निहालपुर पर एक सभा का आयोजन हुआ जिसमें AIMIM के कई पदाधिकारी सम्मिलित हुए। सभी ने मानहा खान के पार्टी में आने पर उनका खुशी से इस्तेकबाल किया वा आशा जताई कि मानहा खान बाबू के आने से पार्टी नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगी। मानहा खान (बाबू) पूरा मनोहरदास अकबरपुर/निहालपुर के कद्दावर व लोकप्रिय व्यक्ति है सरल स्वभाव के धनी मानहा खान, खुद तो किसी पार्टी में नहीं रहे मगर हमेशा राजनीति में सक्रिय रहे। क्षेत्रीय राजनीति में चुनाव कोई भी लड़ रहा उसकी दिशा और दशा तय करने में हमेशा अफरोज खान बाबू ने अहम भूमिका निभाई। बैरिस्टर असद उद्दीन ओवैसी की विचारधारा से प्रभावित होकर खुद सक्रिय राजनीति में आने का निर्णय लिया।


सभा में मुख्य रूप से अफसर महमूद, इफ्तेखार अहमद मंदर, फजल फाकरी, मोहम्मद लाईक, शफीक अहमद, शिबू नेता, अलमीन अली आदि उपस्थित रहे, साथ ही क्षेत्र के गुलाम ,भईया , डॉ इस्मत उल्लाह, इनाम उल्लाह , काशिफ पठान, जुल्फिकार अहमद, इरशाद खान, आबिद खान, मोहम्मद सुएब खान, इरशाद अहमद, शिबली , शानू खान, नौशाद आदि सहित सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...