लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जयन्ती 31 अक्टूबर रविवार को दिन मे 10 बजे से-तथा प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा निकाली गई किसान नौजवान पटेल यात्रा के समापन पर के पी कालेज मे ज़िले भर से पचास हज़ार लोग होंगे शामिल (योगेश यादव)
असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज/मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास। समाजवादी पार्टी द्वारा सरदार बल्लभ भाई पटेल की 146 वीं जयन्ती को ऐतिहासिक बनाने और प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल द्वारा तीन माह से विभिन्न जनपदों मे किसान नौजवान पटेल यात्रा के भ्रमण के उपरान्त 31 अक्तूबर को प्रयागराज मे समापन कार्यक्रम को लेकर समाजवादी पार्टी की ज़िला व महानगर के पदाधिकारियों के साथ सभी चौदह फ्रन्टल संगठनो ने बारहों विधान सभा से भारी भीड़ जुटाने और कार्यक्रम स्थल के पी कालेज ग्राउण्ड की व्यवस्था को लेकर हफ्तों से तय्यारी चल रही है।महानगर मीडिया प्रभारी सै०मो०अस्करी के अनुसार के पी कालेज ग्राउण्ड पर सरदार पटेल जयन्ती और किसान नौजवान पटेल यात्रा के समापन कार्यक्रम को सफल बनाने को ज़िलाध्यक्ष योगेश चन्द्र यादव व महानगर अध्यक्ष सै०इफ्तेखार हुसैन द्वारा लगातार सभी चौदह फ्रन्टल संगठनो को अलग अलग व्यवस्था सौंपने के साथ कार्यक्रम स्थल पर भारी भीड़ जुटाने की ज़िम्मेदारी सौंप दी है।कार्यक्रम मे लगभग पचास हज़ार लोगों के आने का अनुमान लगाते हुए उनके बैठने की व्यवस्था दो भागों मे बंटे पण्डाल मे की गई।मुख्य अतिथि नरेश उत्तम पटेल के साथ कौन कौन मंचासीन होगा इसकी भी लिस्ट तय्यार कर ली गई।सभी यूथ विंग के पदाधिकारीयों को व्यवस्था को सुचारु रुप से संचालित करने के साथ पत्रकारों बड़े नेताओं व महिला पदाधिकारीयों को सासम्मान बैठाने की ज़िम्मेदारी सौंपी गई है।कार्यक्रम स्थल के आस पास के इलाके प्रदेश अध्यक्ष के स्वागत मे लगे बैनर पोस्टर और होर्डिंग से कार्यक्रम को भव्य रुप देने मे युवा साथी दिन रात एक किए हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें