असबाबे हिन्दुस्तान
प्रयागराज , निजी समाचार । बसपा मिशन-2022, हर "बूथ-दस यूथ जोड़ो अभियान" के तत्वावधान में सोहबतिया बाग स्थित रिटा. डिप्टी एसपी के आवास पर बसपा के समर्थन में प्रयागराज जनपद की जिला स्तरीय सम्मेलन की तैयारी बैठक को संबोधित करते हुये बसपा मिशन-2022 के राष्ट्रीय संस्थापक बसपा के पूर्व मण्डल सेक्टर प्रभारी उच्च न्यायालय के अधिवक्ता रामबृज गौतम ने कहा कि आगामी विधानसभा 2022 का आम चुनाव बहुजन समर्थको के लिए बहुत ही महत्वपूर्ण है। बिना समय गवाएं जनपद की सभी बारहों विधानसभा बूथों पर दस दस यूथ/ नौजवानों को जोड़ने का काम हर हाल में दिसम्बर 2021 तक कर लिया जाना चाहिये। हर बूथ-दस यूथ जोड़ो अभियान के अन्तर्गत सभी समाज के युवकों को जोड़ा जाना सुनिश्चित किया जाय। गौतम ने आगे बताया कि यथाशीघ्र विधानसभा स्तर पर हर बूथ-दस यूथ जोड़ो अभियान के तहत हर विधान सभा मे विधानसभा संयोजक और सेक्टर संयोजक की घोषणा यथाशीघ्र कर दी जाएगी जो बूथ स्तर पर समर्थको का सहयोग करेंगे तथा आगामी विधानसभा 2022 के आम चुनाव में सभी यूथ बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर बसपा प्रत्याशियों को जिताने के लिये अपना महत्वपूर्ण योगदान देंगे।

उन्होंने बसपा की वर्तमान राजनैतिक परिदृश्य को देखते हुये बताया कि बहुजन समाज की विभिन्न जातियों के बुद्धिजीवी/ नेताओं की स्थिति मेंढ़क को तराजू में तौलने के बराबर हैं जो एक जगह इकठ्ठे नहीं रह सकते, उन्हें फुदकने की आदत है और वे फुदक फुदककर किसी भी राजनैतिक पलड़े में जा बैठते हैं। जब तक इनका फुदकना जारी रहेगा तब तक अल्पजन बहुजन बनता रहेगा और बार-बार सत्ता पर काबिज़ होता रहेगा। निकट समय में ऐसा नहीं लगता कि बहुजन समाज एकजुट होंगा। अभी तो शूद्र जातियों में क्षत्रिय बनने की होड़ लगी हुई है और इसके लिए ये जातियां प्रयासरत भी रहती हैं लेकिन जब इन्हें आईना दिखाया जाता है और सवर्णों द्वारा इन्हें उनकी औकात दिखाई जाती है तो 'पुनः मूषक: भव' की स्थिति हो जाती है। काश! इन लोगों ने अपने बहुजन महापुरुषों से प्रेरणा ली होती और बहुजन महापुरुषों का इतिहास पढ़ लिया होता। बहुजन आंदोलन, धम्म की शरण में आए बिना सफल होने वाला नहीं है। बहुजन एकजुटता के लिए यही एक मात्र उपाय है। ज्ञातव्य हो कि बहुजन एकता नहीं तो बहुजन सत्ता नहीं और बहुजन सत्ता नहीं तो बहुजन कल्याण नहीं और बहुजन कल्याण नहीं तो लाचारी और दासता ही बहुजनों की नसीब है जिसे आपने अपने लिए स्वयं तय किया है। आयोजन समिति की बैठक में रिटा डिप्टी एसपी बीआर दोहरे, बहादुर राम, अतुल कुमार सिंह, विदेश्वरी प्रसाद, धर्मेन्द्र कुमार, अरविंद गौतम, रामलाल गौतम, हीरालाल बौद्ध, गुलाब बौद्ध, राजेश कुमार, विनोद गौतम, अनिल कुमार, अशोक बौद्ध, शिवलाल बौद्ध आदि उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें