सोमवार, 18 अक्टूबर 2021

कांग्रेस 16सूत्रीय संकल्प पत्र के प्रति अल्पसंख्यकों में राजनेतिक चेतना के साथ मनोबल बढ़ा__अरशद अली:

      असबाबे हिन्दुस्तान

    प्रयागराज, मुख्य संवाददाता दबीर अब्बास । आज अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा शहर कांग्रेस कार्यालय में एक प्रेसवार्ता में मीडिया बंधुओ से बात करते हुए नगर और जिला अध्यक्ष ने बताया उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के द्वारा पूरे उत्तर प्रदेश के शहर एंव जिलों के विधानसभा के बाटे लगातार चार जुमा के दिन 16सूत्रीय संकल्प आम मुस्लिमो के बीच वितरण कर संपर्क किया गया उससे लोगो में विश्वास बहाली हुई है क्योंकि बीते बत्तीस सालो में इं जातिवादी और धर्म के नाम से बांटने वाली पार्टियों से को अनुभव हुआ वह सभी धर्म के मानने वालो के साथ प्रभावित किया है उन्हें अब मालूम हो गया है कि यह पार्टियां किसी एक कुनबे के साथ जरूर है लेकिन एकता के साथ सामाज के हर वर्ग के समानता के अधिकार दिलाने के बदले अपना हित साधती है ,नगर अध्यक्ष अरशद अली ने कहा कि संकल्प पत्र वितरण जिले आधा सैकड़ा मस्जिदों के माध्यम से पच्चीस हजार व्यक्तियों तक पहुंचने के बीच कांग्रेस को मजबूत बनाने का काम किया गया जो अबतक का सबसे ज्यादा असरदार साबित हुआ है ,लोगो ने कहा कि अब इन पार्टियों से बचना ही अल्पसंख्यकों का हित कांग्रेस कि और तेजी से बढ़ना अन्य समुदायों को भी अपने साथ लाने का काम करेगा ।समाजवादी पार्टी के महाराष्ट्र प्रदेश अध्यक्ष अबू आसिम आजमी का विवादित बयान की जिन्हे मुस्लिम मुख्यमंत्री चाहिए वह देश छोड़कर  पाकिस्तान चले जाए , वो एक तरह से भाजपा की भाषा बोल रहे और अखिलेश यादव को राष्ट्रीय अध्यक्ष है अबतक ख़ामोश है जरूर अखिलेश की चुप्पी भा ज पा से सांठगांठ साबित कर रही है , इसी तरह की भाषा संसद में प्रधानमंत्री पद पर पुनः नियुक्ति के लिए आशीर्वाद मुलायम सिंह यादव ने किया था जो सही साबित हुआ , समाजवाद का नारा देने वाले डॉ लोहिया , आचार्य कृपलानी और दिन दयाल उपाध्याय भी कन्नौज ,अमरोहा और मिर्जापुर से मिलकर कांग्रेस विरोध में 1963 के लोकसभा उपचुनाव में भागीदारी सहयोग के बल पर लड़ चुके है , यह सब घटनाएं सिद्ध  करती है कि छद्म धर्मनिरपेक्षता और छद्म समाजवाद के नारे पर मुस्लिमो को वोट लेकर उनके संवैधानिक हितों पर हमला बोलते है और साथ में कोई मुस्लिम चेहरा आजम खान साहब का रखते है समय आने पर उनके साथ भी नहीं होते तो अन्य धार्मिक अल्पसंख्यक समाज जो आबादी का एक चौथाई है  उसके लिए कभी साथ नहीं खड़े हुए । वही जिला यमुना पार अध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी ने कहा अबू आसिम आजमी ने अपने बयान में मुस्लिमो के मनोबल गिराने और राष्ट्रीय मूल्य को गिराने का काम किया है उन्हें  नहीं मालूम है कि कांग्रेस की विचारधारा पर जब जनता  बिना धर्म और जाति की राजनीति से अलग थी  तो भारत देश के विभिन्न राज्यो में पांच मुख्यमंत्री कांग्रेस ने दिए है , वह जिस राज्य की राजनीति करते है वहां डॉ अब्दुल रहमान अंतुले , रहे उसके अलावा राजस्थान में इंदिरा गांधी जी के कार्यकाल में बरकत उल्ला खां , आसाम में सैयद अनवारा तैमूर,  बिहार में अब्दुल गफूर साह और पुडुचेरी में तीन बार हसन फारुख  रहे उसके अलावा देश के राष्ट्रपति , डॉ जाकिर हुसैन, फखरुद्दीन अली अहमद , और डॉ ए पी जे abul कलाम, के अलावा तमाम प्रशासनिक सेवा में अपनी छमता के अधिकारी  देश और विदेश सेवा की है ,।


पूर्व प्रदेश महासचीव फुजेल हसमी ने कहा कि प्रदेश की प्रभारी  और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी जी के नेतृत्व में आगामी चुनाव में  जनता कांग्रेस की सरकार बनवाती है तो माबलिंचिंग पर कड़ा कानून, सी ए एं आर सी विरोधी आंदोलन के दर्ज मुकदमे , कानपुर दंगा , सहारनपुर मुजफ्फर नगर दंगा की न्यायिक जांच , बुनकर अंसारी ,कुरैशी समाज की छीनी  गई  रोजी रोटी के बेहतर उपाय , बिजली बिल हाफ , किसान कानून,रोजगार , सिकछा ,स्वास्थ्य और सामाजिक न्याय का एक नया रूप प्रदेश में देने का काम किया जाएगा ।  वही पूर्व प्रवक्ता जावेद ऊर्फी कहा कि समाजवादी पार्टी में कोई मुस्लिम नेता नहीं है जो है वह अगंभिर और गैरजिम्मेदार है जिन्हे समाज ने नामंजूर कर दिया है क्योंकि वे पार्टी के ठेकदारों के तौर पर इस समाज का दोहन करते है , वही कांग्रेस पिछड़ा वर्ग के महासचिव अनील कुशवाह ने बताया कांग्रेस पार्टी ही एक सैकुलर पार्टी है जिसने हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई सबको साथ लेकर चलने वाली पार्टी है 2022 में निश्चित श्रीमति प्रियंका गांधी जी अगवाही में काग्रेस पार्टी की सरकार बनने जा रही हैं। इस मौके पर अरशद अली, परवेज सिदिकी, फुजेल हाशमी, जावेद उर्फी, अनील कुशवाह, तालिब अहमद, अनुप सिंह, रोहन सिंह, हाजी सरताज, जाहिद नेता, मुस्तकीन कुरेशी, अरमान कुरेशी, गुलाम वारिस, आदि।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...