शुक्रवार, 1 अक्टूबर 2021

अल्पसंख्यक कांग्रेस के 16 सूत्रीय संकल्प पत्र से सपा और भाजपा को क्यू हो रही है पेट में दर्द-कांग्रेस

असबाबे हिन्दुस्तान

प्रयागराज/ निजी समाचार अल्पसंख्यक कांग्रेस विभाग के प्रदेश अध्यक्ष जनाब शाहनवाज आलम जी के आह्वान पर अल्पसंख्यक कांग्रेस के पदाधिकारियों ने आज जुमा के दूसरे हफ्ते भी नगर के विभिन्न मस्जिदों में अल्पसंख्यक कांग्रेस द्वारा जारी संकल्प पत्र वितरण करने का काम कियानगर अध्यक्ष अरशद अली ने बताया कि  संकल्प पत्र के माध्यम से अल्पसंख्यक समाज के घर घर जाकर कांग्रेस पार्टी की विचारधारा को पहुंचना है अरशद अली ने बताया कांग्रेस के 16सूत्रीय संकल्प पत्र से सपा और भाजपा को पेट में दर्द होना शुरू हो गया है इसलिए ये इनके प्रवक्ता अलोचना करने लगे है अरशद ने बताया सपा नही चाहती है कि अल्पसंख्यकों को उनका हक मिले आगे अरशद अली ने बताया कि अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश की ओर से प्रस्तावित 16 सूत्रीय संकल्प पत्र का पर्चा लेकर आगामी एक माह में 20 लाख अल्पसंख्यक समुदाय के लोंगो से संवाद करके कांग्रेस का संदेश पहुंचा कर उन्हें पार्टी से जोड़ा जाएगा 

अल्पसंख्यक कांग्रेस उत्तर प्रदेश द्वारा प्रस्तावित 16 सूत्रीय संकल्प पत्र के बिंदु निम्नलिखित है

1.CAA और NRC विरोधी आन्दोलन में दर्ज मुक़दमे वापस होंगे और पीड़ितों को मुआवजा दिया जाएगा

2.राजस्थान सरकार की तर्ज पर उत्तर प्रदेश में भी मावलीचिंग के खिलाफ कानून बनाने के लिए विधानसभा से राष्ट्रपति महोदय को प्रस्ताव भेजा जाएगा

3.बुनकरों को फ्लैट रेट पर बिजली दी जाएगी और कांग्रेस के शासनकाल में स्थापित किये गए कताई मिलों को जो बन्द पड़े हैं को पुनः चालू किया जाएगा

4.सरदार मनमोहन सिंह जी की सरकार में बुनकरों के लिए जारी किए गए 2350 करोड़ को बुनकरों की कल्याण कारी योजनाओ पर खर्च किया जाएगा

5.सपा सरकार में बंद किये गए सभी स्लेटर हॉउस व टेनरियों (चमड़े के गोदाम)को खोला जाएगा 

6.अम्बेडकर छात्रवास की तर्ज पर हर ज़िले में अल्पसंख्यक छात्रों के लिए मौलाना आजाद हॉस्टल (छात्रवास) खोले जाएंगे 

7.अल्पसंख्यक छात्रों को उच्च शिक्षा के लिए छात्रवृत्ति दी जायेगी

8.मदरसा अधुनिकरण शिक्षकों बकाया वेतन को देने के लिए केन्द्र सरकार पर दबाब बनाया जाएगा और उनका स्थाईकरण किया  जायेगा 

9.पिछले 30 सालों में उत्तर प्रदेश में बकफ़ संम्पतियों में हुई धांधली की जांच कराई जाएगी और दोषियों को सजा दी जाएगी

10.पसमांदा तबको के विकास के लिए अलग से राज्य पसमांदा आयोग का गठन किया जायेगा

11.दस्तकार वर्ग की आवाज़ को सदन में स्थाई तौर पर उठाने के लिए उस वर्ग से विधानपरिषद में एक सदस्य नामित किया जाएगा 

12.अखिलेश यादव सरकार में हुए छोटे बड़े दंगो की न्यायिक जांच कराकर दोषियों को विरुद्ध कानूनी कार्यवाही की जाएगी एवँ सजा दिलाई जाएगी

13.वर्ष 1992 में कानपुर में हुए दंगे की जांच के लिए गठित माथुर कमीशन की रिपोर्ट पर सपा बसपा सरकारों ने कोई कार्यवाही नहीं की माथुर कमीशन की रिपोर्ट के मुताबिक कार्यवाही करके दोषियों को सजा दिलायी जाएगी याद रहे इस दंगे में 254 लोग मारे गए थे और 23 दिसम्बर 1994 को तत्कालीन मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव ने दोषियों पर से मुकदमा हटाने का आदेश दिया था 

14.हर मण्डल में एक यूनानी मेडिकल कॉलेज खोला जाएगा

15.अल्पसंख्यक वर्ग में आत्मविश्वास विकसित करने के लिए अल्पसंख्यक बाहुल्य इलाकों में राज्य पुलिस बल में भर्ती हेतु विशेष कैम्प लगाए जाएंगे

16.गौ अधिनियम के तहत बेगुनाह लोंगो पर लादे गए मुकदमें जिन्हें हाईकोर्ट ने खारिज कर दिया है सभी बेगुनाहों को मुआवजा दिया जाएगा वही अल्पसंख्यक कांग्रेस के जिला युमना पार अध्यक्ष परवेज़ सिद्दीकी जी ने कहा कि जनता अब सपा बसपा के बहकावे मे नही आने वाली है जनता ने तय कर लिया है 2022 में श्रीमति प्रियंका गांधी जी अगुवाई में उत्तर प्रदेश में कांग्रेस पार्टी की सरकार बनना तय हो चुका है।

 इस मौके पर  तालिब अहमद, महफूज, अहमद,नूरुल कुरैशी,  हाजी सरताज, मुस्तकीन कुरेशी, नाज खान अरमान कुरेशी, जाहिद नेता, शाबाज आलम, गुलाम वारिस, नेहाल उद्दीन, अब्दूल हमीद, आदि।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन ,मरहूम जुल्फिकार अहमद जुललु खाॅ की अहिल्या खुर्शीद जुल्फिकार ने पार्टी की सदस्यता प्रदेश अध्यक्ष माननीय शौकत अली के समक्ष ग्रहण की

 असबाबे हिन्दुस्तान प्रयागराज / दबीर अब्बास इलाहाबाद ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन #AIMIM जिला/ महानगर की एक जनसभा लेबर चौराहा  60...